कन्नौज: आंगनबाड़ी कर्मचारी ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर मुख्यमंत्री संबोधित ज्ञापन एडीएम को दिया

कन्नौज। कन्नौज में महिला आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ ने को-लोकेटेड आंगनबाड़ी केंद्रों पर एजूकेटर की नियुक्ति के विरोध में कलक्ट्रेट में प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री संबोधित ज्ञापन एडीएम को सौंपा। को-लोकेटेड आंगनबाड़ी केंद्रों पर एजूकेटर की नियुक्ति करने का विज्ञापन जारी करने के विरोध में सोमवार को महिला आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ की पदाधिकारियों ने कलक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। इसके बाद मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन एडीएम को दिया। कार्यकत्रियों की ओर से भेजे गए ज्ञापन में कहा गया है कि केंद्र पर जिस कार्य के लिए एजूकेटर नियुक्त किए जाने की बात कही जा रही है। वह कार्यआंगनबाड़ी कार्यकत्रियां पहले से करती आ रही हैं। ऐसे में कार्यकत्रियों के समकक्ष एजूकेटर नियुक्त करने उचित नहीं है। कार्यकत्रियों ने इस नियुक्ति पर रोक लगाने की मांग की है। इसके अलावा कार्यकत्रियों और सहायिकाओं को राजकीय कर्मचारी का दर्जा दिए जाने, मानदेय 20 हजार देने की मांग प्रमुखता से शामिल की गई है।
कन्नौज से संवाददाता पूनम शर्मा