कन्नौज। भगवान गौतमबुद्ध इंटर कालेज रूपपुर में स्वर्गीय ऊदल सिंह स्मृति सम्मान समारोह में बच्चों को पुरुस्कार प्रदान करते हुए समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण ने कहा कि किसी भी कार्य की सफलता का प्रमाण उसके लिए दिए गए पुरुस्कार होते है। और यही पुरुषकार हमे सफलता की ओर अग्रसर करते हैं। कार्यक्रम में उच्च स्थान प्राप्त बच्चों को साइकिल , टेविल कुर्सी तथा ट्राफी देकर सम्मानित किया गया । विद्यालय के प्रबंधक ड्रा ब्रजेश शाक्य ने कहा की बच्चे देश का भविष्य होते है। इसलिए उनकी शिक्षा में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी । संचालिका प्रीती शाक्य ने बताया कि इस बार एक छात्रा ने प्रदेश की मेरिट में स्थान प्राप्त किया है। अबकी बार यह संख्या दहाई के अंकों में होगी । इससे पूर्व पंडित दीनदयाल विद्यालय जसोदा के प्रधानाचार्य एवम अध्यापक आकाश कुमार ने गीत सुनाकर खूब तालियां बटोरी। कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि राजा राजपूत , सर्वेश शाक्य , सत्यभान शाक्य , नीलेश कुमार , राजेश वर्मा , जितेंद्र कुमार , ज्ञानचंद , रविकुमार , बंटू शाक्य आदि उपस्थित रहे।
कन्नौज से संवाददाता पूनम शर्मा