गुरसहाय गंज/ कन्नौज। सड़क पर हो रही दुर्घटनाओं को रोकने के लिए ऐसे वाहनों में जिसमे पीछे की तरफ कोई लाइट व्यवस्था न होने पर रात में एक्सीडेंट होनी की संभावना अधिक रहती है।उन वाहनों में टीएसआई अरशद द्वारा रिफलेक्टर टेप लगाए गए। जिससे की रात में होने वाली दुर्घटनाओं से बचा जा सके।ट्रैक्टर ट्राली में सवारी बैठालकर चलने वालों का हिदायत की गई थी आगे से कभी ट्राली में सवारी लादकर न चलें।वाहन चालकों को हिदायत की गई कि ड्राइविंग लाइसेंस अवश्य बनवा लें। यदि चालक के पास वैध ड्राइविंग लाइसेंस नहीं पाया जाएगा तो चालक के साथ-साथ वाहन मालिक पर भी जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी।बिना सीट बेल्ट,बिना लाइसेंस,बिना हेलमेट चलने वाले आठ के चालान काटे गए।
कन्नौज से संवाददाता पूनम शर्मा