कन्नौज: नेशनल हाइवे तिर्वा कन्नौज मार्ग का हाल हो या फिर तिर्वा बेला वाया औरैया मार्ग का

कन्नौज। मुख्य मार्गों पर अवैध कट जानलेवा साबित होते जा रहे हैं।गत दिन जिले के डीएम सुभ्रान्त कुमार शुक्ल के आदेश के बाद भी अभी तक नेशनल हाइवे पर जगह जगह खुले अवैध कटो को बंद करने को लेकर कोई भी कार्य प्रगति पर होता नजर नहीं आ रहा है।शनिवार को इन्हीं कटो में एक कट एक बार फिर दुर्घटना का कारण बन गया।बताते चलें कि जिले के तिर्वा बेला मार्ग पर लिलुइया गांव के निकट अवैध कट से बाइक पार कर रहे बाइक सवार बेला की ओर से आ रहे तेज रफ्तार टेंपो की चपेट में आ गये।दुर्घटना में टेंपो पलटने से दो,जबकि बाइक सवार तीन लोग घायल हुये हैं।जानकारी के मुताबिक अमित कुमार पुत्र कल्यान सिंह 45 वर्ष, अखिलेश पुत्र श्यामसुंदर 35 वर्ष निवासी बेला औरैया, छत्रपाल पुत्र बादशाह 40 वर्ष,अजय पुत्र छत्रपाल उम्र 10 वर्ष,सत्यवती पत्नी छत्रपाल 35 वर्ष निवासी गुलरिया गांव कोतवाली तिर्वा सड़क दुर्घटना में घायल हुये हैं।दुर्घटना के बाद आसपास के लोगों ने घायलों को उपचार के लिये मेडिकल कॉलेज तिर्वा भेजा है।मामले की जानकारी पुलिस को दी गई है।पता चला है कि, ककरहा गांव का टेंपो था,जिसे जितेंद्र चला रहा था।फिलहाल घटनाक्रम की जांच जारी है।
कन्नौज से संवाददाता पूनम शर्मा