फर्रुखाबाद:जिलाधिकारी ने दारु पीकर व बिना DL के ई रिक्शा चालकों को ARTO को कार्यवाही करने को दिए निर्देश

फर्रूखाबाद,(द दस्तक 24 न्यूज़) 29 अगस्त 2024 जिला व्यापार बंधु की बैठक में तहसीलदार सदर को 2500 वर्ग फीट भूमि नि:शुल्क व निविवाह उपलब्ध कराने के निर्देश दिए ताकि राज्य कर कार्यालय का निर्माण हो सके। घुमना बाजार में स्थित क्षतिग्रस्त पोल को बदलवाने हेतु एक्सईएन विद्युत को निर्देश दिए। जर्जर विद्युत तारों को बदलने आदि सरीखे कार्य 15 सितम्बर 2024 तक कर दिए जाएं ताकि राम बारात में व्यवधान न उत्पन हो। जनता को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने हेतु ईओ को निर्देशित किया। ई-रिक्शा में होनों ओर व्यू मिटर लगाने का नियम है। दारु पीकर व बिना DL के ई रिक्शा न चलाएं ARTO को आवस्यक कार्यवाही के निर्देश दिए  ई रिक्सा चालक नियम पालन करें। वाहन चालकों को ब्रीथ एनालाइज किया जाएगा।

बैठक में व्यापारी व संबंधित जिला स्तरीप अधिकारी उपस्थित रहे।