पीलीभीत के सुनगढ़ी क्षेत्र के गांव लतपुरा निवासी झाझन लाल ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि वह 19 अगस्त को रक्षाबंधन पर ससुराल जा रहा था। आरोप है कि गांव के बाहर निकलते ही गांव का ही एक युवक उससे मजाक करने लगा। सिर पर लगी कैप उतारकर फेंक दी। विरोध करने पर उसने अपने साथी महेश, रामगोपाल को भी मौके पर बुला लिया।
आरोप है कि तीनों ने एक राय होकर उसकी लात-घूंसों से जमकर की पिटाई की। मौके पर पहुंचे कमल के चचेरे भाई रामलाल ने उसके सिर पर धारदार हथियार से वार कर दिया। जिससे वह घायल हो गया। शोर शराबे पर पीड़ित का छोटा भाई मौके पर पहुंचा। बीचबचाव करने पर आरोपियों ने उसकी भी पिटाई लगा दी।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। जिस पर आरोपी जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। पुलिस की मदद से दोनों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। थाना प्रभारी पवन कुमार पांडेय ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।