फर्रुखाबाद,(द दस्तक 24 न्यूज़) 22 अगस्त 2024 जिलाधिकारी डॉ0 वी0के0 सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार परिसर फतेहगढ़ में जिला वृक्षारोपण समिति, जिला गंगा समिति एवं जिला पर्यावरण समिति की बैठक का आयोजन किया गया, जिसमे जनपद में 20 जुलाई 2024 को हुये वृहद वृक्षारोपण के तहत लगाये गये पौधों की सुरक्षा व हरितमा वन एप पर लगाये गए पौधों की जिओ टैगिंग की समीक्षा की गई, जिलाधिकारी द्वारा जल्द से जल्द सभी पौधों की जिओ टैगिंग पूर्ण करने के निर्देश संवंधित विभागों को दिये गये।
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ सभी नगरीय व उप नगरीय क्षेत्र मे अभियान चलाया जाने के लिये निर्देश दिये गये, जिले के सभी प्रमुख घाटो पर सफाई के लिये एक सप्ताह में कार्ययोजना बनाकर उसका अनुश्रवण करने के लिए डी पी आर ओ को निर्देशित किया गया, गंगा किनारे के सभी गाँवो में, गंगा समिति व संवंधित बी डी ओ को जनजागरूकता अभियान चलाए जाने व वृक्षारोपण कराने के लिये निर्देशित किया गया, डी पी आर ओ को को गंगा किनारे के गांवों में जनजागरूकता अभियान चलाकर मृत जानवरो के अवशेष व शवों को गंगा में प्रवाहित करने से लोगो को रोकने के लिये जनता को जागरूक करने के लिये निर्देशित किया गया, सभी सरकारी व गैर सरकारी अस्पतालों के जैव चिकित्सा अवशिष्ट के डिस्पोजल की जाँच सी एम ओ अपने स्तर से कराके प्रत्येक महीने रिपोर्ट जिला गंगा समिति को उपलब्ध कराएंगे, उपवन योजना की समीक्षा में बताया गया कि कंपिल, शमसाबाद,मोहम्दाबाद, संकिसा, नवाबगंज,खिमसेपुर में जमीन उपलब्ध है,जिलाधिकारी द्वारा कल तक प्रस्ताव डी एफ़ ओ को उपलब्ध कराने के लिये सभी ई0ओ0 को निर्देशित किया गया।
बैठक में डी0एफ0ओ, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट महेंद्र सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी व संवंधित अधिकारी उपस्थित रहे।