फर्रुखाबाद,(द दस्तक 24 न्यूज़) 21 अगस्त 2024 दिन बुधवार को विकास भवन के सभागार में अरविन्द कुमार मिश्र मुख्य विकास अधिकारी फर्रुखाबाद की अध्यक्षता में किसान दिवस का आयोजन हुआ। जिसमें श्याम कुमार तिवारी जिला विकास अधिकारी, थान सिंह गौतम उप कृषि निदेशक, डा० एनके गौतम मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, बी० के० सिंह जिला कृषि अधिकारी, बी०के० अग्रवाल सहायक आयुक्त सहाकारी समितियां, विपिन कुमार जिला प्रबन्धक (पी०सी०एफ०), प्रदीप कुमार यादव वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबन्धक इफको, विनोद कुमार, अधिशाषी अधिकारी (नगर पालिका परिषद फर्रुखाबाद), सुशील कुमार अधिशाषी अभियन्ता विद्युत, बी०डी०वर्मा अग्रणी जिला प्रबन्धक (बैंक ऑफ इण्डिया), सूरज सहाय सक्सेना मण्डी सचिव (सातनपुर), रोली सक्सेना खाद्य एवं रसद विभाग, शिव नरेश ज्येष्ठ गन्ना निरीक्षक, अविनाश गुप्ता अधिशाषी अभियन्ता जल निगम (ग्रामीण), राजेश कुमार चौरसिया जिला पंचायत राज अधिकारी, उपेन्द्र नाथ खरवार भूमि संरक्षण अधिकारी, मुरलीधर पीडब्लूडी, सत्येन्द्र सिंह जिला कृषि रक्षा अधिकारी, मितेश यादव जिला विकास प्रबन्धक (नाबार्ड), दुर्ण कुमार अधिशाषी अभियन्ता (सिंचाई), डा० अभिमन्यु कृषि विज्ञान केन्द्र (जाजपुर बंजारा) के वैज्ञानिक एवं अन्य विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहें।
सर्वप्रथम मुख्य विकासअधिकारी द्वारा गत माह के किसान दिवस में प्राप्त शिकायतों की समीक्षा की गयी जिसमें उप कृषि निदेशक द्वारा बताया गया कि गत माह 14 बिन्दुओ / समस्या पर चर्चा की गयी थी जिसकी सम्बधित विभागो द्वारा परिपालन आख्या प्राप्त हो चुकी है। मुख्य विकास अधिकारी महोदय, द्वारा किसान दिवस में कृषकों को अपनी समस्यायें रखने हेतु कहा गया तत्क्रम में सर्वप्रथम कृषक राममोहन दीक्षित निवासी ग्राम सिरौली द्वारा बताया कि जानवरों के बांधनें के स्थान पर मिट्टी डालने हेतु अनुमति के लिये कहा गया जिसमें मुख्य विकास अधिकारी द्वारा अवगत कराया कि कृषकों को अपने स्वयं के लिये खेत से मिट्टी की एक या दो ट्राली उठाने पर शासन द्वारा कोई रोक नही यदि कोई कृषक अपनी आढ में ठेकेदारो से खनन का कार्य कराता है, तो उसके विरूद्ध कार्यवाही करायी जायेगी।
कृषक श्री शिवप्रताप सिंह, द्वारा अवगत कराया गया कि तहसील स्तर पर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के ओपन सोर्स के माध्यम किये जाने वाले आवेदन ज्यादातर तहसील स्तर पर जाँच हेतु लम्बित रहते है, जिस कारण कृषकों को इस योजना का लाभ बिलम्ब से प्राप्त होता है इस समस्या का निराकरण कराये जाने का मुख्य विकास अधिकारी महोदय से अनुरोध किया गया है।
राममोहन दीक्षित आदि कृषकों द्वारा रबी की बुवाई से पहले जनपद के कृषको को उर्वरको के लिये भटकना न पड़ें, उक्त के सम्बन्ध में जिला कृषि अधिकारी द्वारा किसानों को अवगत कराया कि जनपद में आलू की बुबाई हेतु उर्वरकों की किसी प्रकार सें कमी नही होने दी जायेगी। कृषकों को पूर्व की मॉति आधार कार्ड के माध्यम से ही उर्वरकों का वितरण पॉस मशीन के माध्यम से कराया जायेगा। इसके साथ-साथ कृषकों से अनुरोध किया गया कि नैनो यूरिया / नैनो डी०ए०पी० का प्रयोग भी करें। जनपद में जिन कृषकों द्वारा धान की सीधी बुबाई की गई उनकी फसल की ग्रोथ अच्छी दिख रही है। कृषकों को धान की सीधी बुबाई हेतु आग्रह किया गया।
प्रगतिशील कृषक प्रभाकान्त दीक्षित निवासी ग्राम सिरोली, खेडा विकास खण्ड मोहम्मदाबाद द्वारा अवगत कराया गया कि शासन द्वारा कृषकों के ट्यूबवैल बिजली का बिल माफ किया गया परन्तु विभाग द्वारा किसानों के ट्यूबवैल का बिल अभी दिया जा रहा है वर्तमान में शासन द्वारा जनपद के सभी ट्यूबवैलों पर विद्युत मीटर लगाये जाने की बात कही जा रही है। जिसे न लगाये जाने हेतु अनुरोध किया गया है। जिस पर मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा बताया कि शासन स्तर से जो निर्देश प्राप्त होगें उन निर्देशो का पालन किया जायेगा। डा० अभिमन्यु कृषि बैज्ञानिक, कृषि विज्ञान केन्द्र जाजपुर बन्जारा द्वारा खरीफ फसलों जैसे-धान, ज्वार, बाजरा, अरहर, उर्द, मूंग एवं औद्यानिक फसलों की सुरक्षा हेतु उपायों को विस्तार पूर्वक कृषक बन्धुओको बताये गये।