फर्रूखाबाद,(द दस्तक 24 न्यूज़) 14 अगस्त 2024 जिलाधिकारी डॉ0 वी0के0 सिंह व पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी की अध्यक्षता में पुलिस भर्ती बोर्ड की बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में निर्देशित किया गया कि सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट परीक्षा के दिन सुबह 07 बजे ट्रेजरी पर उपस्थित होंगे व प्रश्नपत्रों को लेकर अपने परीक्षा केंद्र पर पूर्व निर्धारित रुट से ही जायेंगे एवं परीक्षा केंद्र पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट ,केंद्र व्यवस्थापक व परीक्षा के लिये निर्धारित कंपनी के प्रतिनिधि के सामने सीसीटीवी की निगरानी में प्रश्नपत्रों का हस्तांतरण करेंगे, स्टेटिक मजिस्ट्रेट परीक्षा शुरू होने से 03 घंटे पहले सेंटर पर पहुचेंगे, 08 बजे से 09:30 बजे तक परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर प्रवेश मिलेगा,परीक्षा केंद्र के अंदर कोई भी मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट, कागज के टुकड़े, प्लास्टिक पाउच, पर्स, स्मार्टबैंड, स्मार्टबाच, सनग्लासेस, हैंडबैग नही जायेगे, सेंटर के अंदर कोई भी अनाधिकृत व्यक्ति प्रवेश नही करेगा, सभी लोगो के पास आईडी कार्ड हो ये डीआईओएस सुनिश्चित करेंगे। सभी परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर तक फोटोकॉपी की दुकान, साइवर कैफे व इलेक्ट्रॉनिक गैजेट की दुकानें बंद रहेगी। परीक्षा 10 बजे से शुरू होगी, प्रत्येक दिन 02 पालियों में परीक्षा होगी, सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कंट्रोल रूम बनेंगे जिसमे एक सब इंस्पेक्टर की ड्यूटी रहेगी, परीक्षार्थियों को आधार कार्ड, एडमिट कार्ड व पेन के अलावा कुछ भी अंदर ले जाने की अनुमति नही होगी, सभी सेक्टर/स्टैटिक मजिस्ट्रेट व केंद्र व्यवस्थापक निर्देश पुस्तिका का विधिवत अध्ययन कर ले, परीक्षा के दौरान स्वास्थ्य खराब होने पर केंद्र पर ही मेडिकल सुविधा उपलब्ध कराई जाये ,सभी केंद्रों पर मेडिकल की बेसिक किट की उपलब्धता सुनिश्चित की जाये, जिला अस्पताल, व परीक्षा केंद्रों के आसपास के सीएचसी व पीएचसी अलर्ट मोड़ पर रहे।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट,मुख्य चिकित्सा अधिकारी, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व,अपर जिलाधिकारी न्यायिक, नगर मजिस्ट्रेट, अपर पुलिस अधीक्षक व संवंधित अधिकारी मौजूद रहे।