फर्रूखाबाद,(द दस्तक 24 न्यूज़) 13 अगस्त 2024 जिलाधिकारी डॉ0 वी0के0 सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार परिसर फतेहगढ़ में जिलास्तरीय दिव्यांगता समिति की बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में जिला दिव्यांगजन अधिकारी द्वारा बताया गया कि जनपद में दिव्यांग भरण पोषण योजना के अंतर्गत कुल 17520 लोगो को पेंशन दी जा रही है जिसमे 11953 अस्थि दिव्यांग, 1588 मूकबधिर, 673 मानसिक दिव्यांग, 1645 दृष्टिबाधित दिव्यांग, 1635 अन्य दिव्यांग व 26 कुष्ठावस्था पेंशन दी जा रही है जिसमे साधारण दिव्यांग को 1000 व कुष्ठावस्था दिव्यांग को 3000 रुपये मासिक पेंशन दी जाती है,बैठक में बताया गया कि दिव्यांग/कुष्ठावस्था पेंशन में 17520 में से 14714 की फैमली आई0डी0 प्राप्त हो गई है अभी 2806 दिव्यांगजन ऐसे है जिन्हें फैमली आईडी से जोड़ना बाकी है जिलाधिकारी द्वारा सभी पेंशनरों का सत्यापन करा पात्र व अपात्र पाये जाने बाले दिव्यांगजन की सूचना उपलब्ध कराने के लिये निर्देशित किया गया, दिव्यांगजन शादी विवाह पुरुस्कार योजना में जनपद में 09 का लक्ष्य है 17 आवेदन प्राप्त हुये है, 06 स्वीकृत किये गये है, दुकान संचालन, हाथठेला, गुमटी ऋण योजना में 08 का लक्ष्य है कुल 09 आवेदन प्राप्त हुये है ,जिलाधिकारी द्वारा सभी आवेदन का एक सप्ताह में सत्यापन कराने का निर्देश दिया गया, कृत्रिम अंग सहायक उपकरण योजना में अभी तक केवल 141 आवेदन प्राप्त हुये है, जिलाधिकारी द्वारा उक्त योजना का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार कराने के निर्देश दिये, सभी दिव्यांगजन की यूडीआईडी निर्गत कराने के लिये जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया।
उक्त बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अरविंद कुमार मिश्र, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अवनींद्र कुमार व संवंधित अधिकारी मौजूद रहे।