(द दस्तक 24 न्यूज़) 27 जुलाई 2024 कलेक्ट्रेट सभागार फतेहगढ़ में सायंकाल 05:00 बजे IGRS संदर्भों की मासिक समीक्षा बैठक जिलाधिकारी डॉ. वी. के. सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
जिलाधिकारी डॉ वी.के. सिंह ने कहा कि शिकायत निस्तारण के उपरांत उसी कार्यालय का उच्चाधिकारी जांच कर निचले स्तर द्वारा कृत निस्तारण का सत्यापन करेगा कि निस्तारण उचित व संतोषजनक है या नहीं। संबंधित जनपद स्तरीय अधिकारी प्रयास करें कि उत्तर प्रदेश में जनपद की रैंक उत्तरोत्तर सुघरे व स्तर नियमित रहे। एक ब्लॉक की IGRS प्रकरणों के निस्तारण की संपूर्ण निम्मेदारी खण्ड विकास अधिकारी की है। जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी से अपेक्षा की कि ने समाज कल्याण अधिकारी के कार्यों की रैन्डम जांच करें व उनके गलत बयानी का उल्लेख भी करें। जो अधिकारी शासन की मंशा के बिपरीत कार्य करेंगे उनकी चरित्र पंजिका में प्रतिकूल प्रविष्टि अंकित कर शासन को प्रषित की जाएगी। कार्यालय अध्यक्ष अपने कार्यालय के द्वारा किए गए निस्तारण हेतु जिम्मेदार माने जाएंगे। ADO, कायमगंज के विरुद्ध उच्चाधिकारियों को सूचित करने हेतु निर्देशित किया कि ने कार्य हेतु अक्षम हैं, इनकी कार्यक्षमता का पुनः परीक्षण करा लिया जाए। इनका नाम ओमकार सिंह है। विद्युत विभाग अपने IGRS प्रकरणों का तत्काल निस्तारण सुनिश्चित करे। आज प्राप्त निर्देशों को नोटिस समझा जाए। बैठक में संबंधित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।