फर्रुखाबाद:राजकीय होमियोपैथिक चिकित्सालय आजाद भवन में विशेष संचारी रोग नियंत्रण पर विस्तृत चर्चा हुई।

फर्रुखाबाद (द दस्तक 24 न्यूज़) आज 09 जुलाई 24 राजकीय होमियोपैथिक चिकित्सालय आजाद भवन नुनिहाई में जुलाई माह से प्रारंभ होने वाले विशेष संचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ सुरेन्द्र सिंह ने चिकित्सालय में आए हुए रोगियों एवं उनके समस्त परिजनो के साथ विभिन्न संचारी रोगों के लक्षण, निदान और बचाव के बारे में विस्तृत चर्चा करते हुए उन्हें अपनी व्यक्तिगत एवम अपने आस पास के परिवेश की साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने को कहा ,उन्होंने बताया कि, खाना ढककर रखे,हाथ साबुन से साफ करके ही खाना खाएं,बाजार के खुले खाद्य एवं ठंडे  पेय पदार्थ लेने से परहेज करे, दिन में बच्चों को पूरी आस्तीन की शर्ट और पैंट पहनकर रखें और रात को मच्छरदानी का इस्तेमाल नियमित रूप से करें क्योंकि इन दिनों मच्छरजनित रोगों जैसे मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया  और दिमागी बुखार जैसे अत्यंत गंभीर बीमारियों  के फैलने का खतरा अधिक बढ़ जाता है साथ ही उन्होंने घरों, छतों ,और नालियों की नियमित साफ सफाई रखने पर जोर देते हुए कहा कि ऐसा नियमित रूप से करने से मच्छरों और उनसे फैलने वाली घातक बीमारियों को पनपने का मौका  नहीं मिलेगा। चर्चा के अंत में डाक्टर सिंह ने सभी रोगियों को  सार्वजनिक हैंडपंप के आस पास स्वच्छता रखने की सलाह दी ताकि हम सबको शुद्ध पेय जल उपलब्ध हो सके और इस प्रकार हम सब बारिश में होने वाली विभिन्न प्रकार के संचारी रोगों  की रोकथाम में सक्रिय रूप से भागीदार बनकर अपने समाज और देश को हर साल इन बीमारियों से होने वाली आर्थिक और जन हानि को समुचित तरीके से रोककर एक सुंदर स्वच्छ और स्वस्थ भारत का निर्माण करने में अपना योगदान दे सकें। इस मौके पर राजकीय होमियोपैथिक चिकित्सालय के चिकित्साधिकारी डॉक्टर सुरेंद्र सिंह के साथ,भेषजिक तरुण कुमार, कक्ष सेवक रजत कुमार और स्वक्छक राजेश कुमार इत्यादि उपस्थित थे।