फर्रुखाबाद,(द दस्तक 24 न्यूज़) 04 जुलाई 2024 जिलाधिकारी डॉ. वी.के. सिंह की अध्यक्षता में कावंड़ यात्रा की तैयारियों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रट सभागार में सम्पन्न हुई ,बैठक में जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया कि कावंड़ यात्रा पर पांचाल घाट पर दोनों तरफ व जमापुर मोड़ पर मेडिकल कैम्प व एम्बुलेन्स लगाई जाए, घाटो पर 20 जुलाई से 20 अगस्त तक नियमित रूप से प्रकाश की समुचित व्यवस्था ग्राम पंचायत व डीपीआरओ द्वारा की जाएगी, पीए सिस्टम गंगा के दोनों तरफ लगाया जाये,सभी घाटो पर वैरिकेटिंग की समुचित व्यवस्था हो, निर्धारित घाटो के अलावा अन्य स्थानों पर स्नान न हो, साफ सफाई की व्यवस्था गंगा के इसपार नगर पालिका व उसपार ग्राम पंचायत द्वारा होगी, नगर पालिका गंगा के दोनों तरफ 02-02 मोबाइल टॉयलेट लगायेगी, पीने के पानी के लिये टैंकर लगाए जाए,सभी घाटो पर गोताखोरों की तैनाती, नाव व नाविकों की तैनाती कर सूची मय नाम व मोबाइल नंबर के सार्वजनिक करें, विधुत विभाग को निर्देशित किया कि यह सुनिश्चित करे कि यात्रा मार्ग व मंदिरों के आस पास उनका कोई भी तार झुका हुआ न हो न ही किसी भी पोल व ट्रान्सफार्मर में करंट आ रहा हो सहायक निदेशक विधुत सुरक्षा इसको चेक कर ले,विधुत की आपूर्ति निर्वाध हो ट्राली ट्रांसफार्मर तैयार रखे।
जिलाधिकारी निर्देशित किया गया कि नगर मजिस्ट्रेट, उपजिलाधिकारी सदर, क्षेत्राधिकारी सदर व संवंधित थानाध्यक्ष संयुक्त रूप से निरीक्षण कर पांचाल घाट व चाचूपुर मोड़ पर पार्किग की व्यवस्था सुनिश्चित करे।
श्रंगीरामपुर व ढाई घाट पर विधुत व्यवस्था, वैरिकेटिंग व पीए सिस्टम की व्यवस्था जिलापंचायत द्वारा की जाएगी, उक्त जगहों पर गंगा घाट के रास्ते को ग्राम पंचायत व जिला पंचायत सही कराएगी, एम्बुलेन्स व मेडिकल कैम्प मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा लगाये जायेंगे ,पेयजल की व्यवस्था ग्राम पंचायत करेगी।
जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि ट्रैफिक डायवर्सन के प्लान का शत प्रतिशत पालन किया जाये, अटैना घाट का निरीक्षण संवंधित उपजिलाधिकारी व सीओ कर आवश्यक व्यवस्था कराये।
एनएच्, पीडव्लूडी व ग्रामीण अभियंत्रण विभाग को निर्देशित किया कि यात्रा मार्ग का निरीक्षण कर सही करा लें, यात्रा मार्ग में कोई भी गड्डा न हो, रोड़ के दोनों तरफ पटरी सही करा लें, सिचाई विभाग तीनो घाटो का निरीक्षण कर ले, खाद्य सुरक्षा विभाग को निर्देशित किया कि यह सुनिश्चित करे कि यात्रा मार्ग व मंदिरों के आसपास मांस की विक्री न हो,, सभी मार्गो पर पड़ने बाले सीएचसी व पीएचसी 24 घंटे एक्टिव रहे, सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल न हो।
अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत बिना किसी सूचना के बैठक से अनुपस्थित रहे, जिलाधिकारी द्वारा वेतन रोकने व स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश दिये गये।
बैठक में पुलिस अधीक्षक, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, अपर पुलिस अधीक्षक, नगर मजिस्ट्रेट व संवंधित अधिकारी मौजूद रहे।