मैनपुरी: बीती दो जुलाई को विनोदपुर से मायाचंदपुर, परतापुर ,अम्हेरा ,जमेयतगंज, बागपुर, मेरापुर छदामी जलालपुर, माधोनगर, बुद्धनगर, भुडहार, भूड़पटिया, मानपुर हरी, बिलसड़ा आदि ग्रामों में एक भव्य धम्म यात्रा निकाली गई. जिसमें सैकड़ों लोगों ने शिरकत की. धम्म यात्रा में शामिल लोगों द्वारा बताया गया कि विश्वगुरु महामानव तथागत गौतम बुद्ध का समता, स्वंत्रता, न्याय, बंधूता, करुणा, मैत्री आदि मानववादी विचारधारा का प्रचार -प्रसार के लिए इस धम्म यात्रा का आयोजन किया गया. यहां सामूहिक रूप से बुद्ध वंदना, त्रिशरण व पंचशील के साथ बुद्ध प्रतिमा से सुसज्जित रथ को प्रमुख रूप से आयोजन में शामिल किया गया.
इस धम्मयात्रा में प्रमुख रूप से डॉ. आलोक सिंह शाक्य ,भूपेंद्र सिंह शाक्य पारुल हॉस्पिटल, संजीव शाक्य, आयोजक सोनू शाक्य, पंकज शाक्य, दुर्वेंद्र शाक्य, राजकिशोर शाक्य, डॉ. आर के बौद्ध, आचार्य सुनील शाक्य मैनपुरी, रविंद्र सिंह शाक्य ,अवनीश शाक्य, राजू शाक्य , चमनबीर शाक्य तथा बहुत सारे धम्म बंधु उपस्थित रहे.