फर्रुखाबाद,(द दस्तक 24 न्यूज़)आज 1 जुलाई 2024 को कोतवाली फतेहगढ़ में तीन नए आपराधिक कानून लागू होने के अवसर पर जागरूकता गोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में फतेहगढ़ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक हरिश्याम सिंह, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फर्रुखाबाद खुशनवाज, संजीव गंगवार, अधिवक्ता राजीव वाजपेई, अधिवक्ता नरेश सिंह यादव, अधिवक्ता आनंद कुमार,अधिवक्ता दिवाकर द्विवेदी, सहित अन्य अधिवक्तागण तथा गणमान्य व्यक्तियों ने प्रतिभाग किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत जिला फतेहगढ़ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक हरिश्याम सिंह ने नए अपराधी कानून पर संक्षिप्त परिचय के साथ की, उसके बाद जिला विधिक सेवा प्राधिकरण खुशनवाज, संजीव गंगवार, द्वारा गोष्ठी को संबोधित करते बताया गया की तीन नए कानून लागू होने से मुकद्दमों का निस्तारण तेजी से होगा । साक्ष्य के लिए नई नई तकनीक का प्रयोग होगा अब गवाही मोबाइल फोन से वीडियो कॉल करके की जा सकेगी । साक्ष्य के रूप में किसी भी चीज की वीडियोग्राफी पुलिस को करनी होगी । अधिवक्ता नरेश सिंह यादव, द्वारा आईपीसी सीआरपीसी की धाराओं में हुए परवर्तन पर प्रकाश डाला गया कि पुरानी धाराएं अब परिवर्तित होकर क्या हो गई । सभी वक्ताओं द्वारा नए कानून के बारे में बताया गया । अधिवक्ताओ के द्वारा तीनों कानूनो में बदलाव, भविष्य के सुधार, लोगों को त्वरित न्याय,कम्युनिटी सर्विसेज से प्रावधानों की जानकारी दी।
कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फर्रुखाबाद अधिवक्ता खुशनवाज, संजीव गंगवार, अधिवक्ता राजीव वाजपेई, अधिवक्ता नरेश सिंह यादव, अधिवक्ता आनंद कुमार,अधिवक्ता दिवाकर द्विवेदी, परा विधिक स्वयं सेवक देवराज सिंह,परा विधिक स्वयं सेवक गौरव गौतम आरक्षी कुशल कुमार, मुख्य आरक्षी विनोद,राम शरण,राज कुमार, मोहम्मद तारिक,उपनिरक्ष्क सरताज,उपनिरक्षक, सुरेंद्र सिंह,उपनिरक्षक मिथलेश कुमार,सहित अन्य पुलिसकर्मी व अधिवक्तागण तथा गणमान्य व्यक्तियों ने प्रतिभाग किया गया। अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहें।