कंपोजिट विद्यालय नाहिली घिरोर में शिक्षकों ने आज वृक्षारोपण का कार्य कर वृक्षारोपण का संदेश दिया । ग्रीष्म कालीन अवकाश के बाद विद्यालय खुले है । अभी छात्र छात्राओं के विद्यालय आने के आदेश नहीं है । इस बीच शिक्षक महेंद्र प्रताप सिंह ने विगत वर्षों की भांति वृक्षारोपण के लिए नई योजना बनाई जिसमे इस बार छात्र छात्राओं को पौधे की ज़िम्मेदारी देने से पूर्व विद्यालय में कार्यरत सभी शिक्षक शिक्षिका व कर्मचारियों एक एक पौधा गोद लिया , जिसको लगाने से लेकर वृक्ष बनाने तक की ज़िम्मेदारी उस शिक्षक शिक्षिका की होगी और उनकी पसंद का पौधा उन्हें देकर उन्ही के हाथों से पौधा लगाया गया । ताकि उस पौधे के प्रति नैतिक जिम्मेदारी को समझते हुए उसकी देख रेख हो सके ।
इसी योजना के तहत गांव में संदेश दिया गया तथा इस वर्ष पड़ने वाली भीषण गर्मी से बचने का एकमात्र उपाय वृक्षारोपण बता कर उपस्थित ग्राम वासियों को जागरूक किया गया । प्रभारी प्रधानाध्यापक राजेश यादव ने वृक्षों से होने वाले लाभों के बारे में बताता ।
उसके बाद सभी ने एक एक पौधा लिया और विद्यालय में स्थान की कमी को देखते हुए डॉ भीम राव अम्बेडकर सामुदायिक केंद्र नाहिली में वृक्षारोपण किया । जिसके तहत अर्जुन , तिकोमा , आंवला , अमरूद , अनार , इत्यादि के पौधे रोपे गए ।
इस अवसर पर अजीत यादव , पवन यादव , राजकुमार , संजीव , आलोक , प्रीति , गीता , सावित्री शाक्य , महेंद्र प्रताप सिंह , बेबी , रीमा , कामिनी , रागिनी , रेनू , सुधा इत्यादि उवस्थित रहे व वृक्षारोपण किया