फर्रुखाबाद में पुलिस प्रशासन का तबादलाओं का दौर जारी है। कई वर्षों से थानों में जमे सिपाहियों के तबादला बीते दिनों करे थे। वहीं शुक्रवार की रात 10 उपनिरीक्षक की तैनाती में फेरबदल कर दिया। कानून व्यवस्था दुरुस्त करने को तबादला का दौर जारी:अब 10 दरोगाओं के हुए तबादले, 5 दिन में 83 पुलिस कर्मी व 10 दरोगाओं की तैनाती में हुआ फेरबदल
10दरोगाओं के हुए तबादले, 5 दिन में 83 पुलिस कर्मी व 10 दरोगाओं की तैनाती में हुआ फेरबदल|फर्रुखाबाद
फर्रुखाबाद में पुलिस प्रशासन का तबादलाओं का दौर जारी है। कई वर्षों से थानों में जमे सिपाहियों के तबादला बीते दिनों करे थे। वहीं शुक्रवार की रात 10 उपनिरीक्षक की तैनाती में फेरबदल कर दिया।
17 जून को एसपी विकास कुमार ने विभिन्न थानों में जमीन 29 पुलिस कर्मियों के तबादला किए थे। इसके दो दिन बाद विभिन्न थानों में जमे 54 पुलिसकर्मियों के और तबादला किए गए। बताया गया था यह सिपाही लंबे समय से विभिन्न थानों में तैनात हैं। अब शुक्रवार की रात एसपी ने 10 उपनिरीक्षक की तैनाती में बदलाव किया।
एसपी ने बताया कानून व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए उपनिरीक्षक को की तैनाती में बदलाव किया गया है। थाना मेरापुर में तैनात दरोगा आनंद शर्मा को अचरा चौकी प्रभारी बनाया गया।फर्रुखाबाद कोतवाली के पल्ला चौकी प्रभारी योगेश कुमार को थाना नवाबगंज की बबना चौकी का इंचार्ज बनाया गया।
कादरी गेट चौकी इंचार्ज के पद पर तैनात अनिल सिकरवार को पल्ला चौकी इंचार्ज बनाया गया। साइबर थाने में तैनात कल्पेश चौधरी को पांचाल घाट चौकी इंचार्ज बनाया गया। कोतवाली मोहम्मदाबाद की पखना चौकी इंचार्ज अजय कुमार को थाना राजेपुर भेजा गया।
चुनाव सेल में तैनात प्रताप सिंह को पखना चौकी इंचार्ज बनाया गया
थाना कंपिल से विमल कुमार को अमृतपुर कस्बा चौकी का इंचार्ज बनाया गया।कोतवाली फतेहगढ़ के याकूतगंज चौकी इंचार्ज अनिल कुमार को आवास विकास चौकी इंचार्ज बनाया गया। महिला उपनिरीक्षक सुधा पाल को कादरी गेट चौकी का प्रभारी बनाया गया। थाना राजेपुर में तैनात राजीव कुमार सिंह को याकूतगंज चौकी प्रभारी बनाया गया। चुनाव सेल में तैनात प्रताप सिंह को पखना चौकी इंचार्ज बनाया गया है।