फर्रुखाबाद: सरस्वती शिशु विद्या मन्दिर सेनापति में “अन्तरष्ट्रिीय योग दिवस” का हुआ भव्य आयोजन

फर्रुखाबाद,(द दस्तक 24 न्यूज़) 21 जून 2024 अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का शुभारम्भ विद्यालय संचालन समिति के अध्यक्ष, शिव विलास त्रिवेदी व प्रबंधक संजीव सिंह चौहान एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य धर्मवीर सिंह ने योग के जनक महर्षि पतन्जलि के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्पार्चन से किया। योग शिक्षक के रुप में कृष्ण कुमार ने सभी विद्यार्थियों एवं आचार्यों को खड़े होकर आसन, बैठकर किए जाने वाले आसन, पेट के बल किये जाने वाले आसन पीठ के बल किये जाने वाले आसन, प्राणायाम एवं ध्यान के द्वारा सभी को योग कराया। कार्यक्रम का संचालन सर्वेश शुक्ला जी ने एवं अतिथि परिचय प्रदीप अवस्थी ने कराया । विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री धर्मवीर सिंह ने योग के जनक महार्षि पतञ्चालि के जीवन आदर्शों पर विस्तार से प्रकाश डाला। आपने योगाचार्य स्वामी रामदेव के देश हित में किये जा रहे कार्यों को बताया। आपने बताया कि हमें अपने देश अर्थात स्वदेशी वस्तुओं का ही प्रयोग करना चाहिए। “राष्ट्र प्रथम” की भावना सभी देशवासियों को अपनी जीवन में लानी चाहिए। आपने विभिन्न प्रकार की बोधकथाओं के माध्यम से विद्यार्थियों एवं आचार्यों के अन्दर देशभक्ति की भावना जागृत की। विद्यालय के प्रबन्धक संजीव सिंह चौहान जी ने सभी को आशीर्वचन प्रदान किए। इस अवसर पर रामानन्द पाण्डेय, वीरेश कुमार सिंह, प्रदीप कुमार, शिवयादव, संजीव, गोविन्द, शिवमोहन आदि शिक्षक उपस्थित रहे।