घटना बुधवार सुबह साढ़े सात बजे की है। क्षेत्र के गांव नरायनठेर निवासी बदरुल हसन ने बताया कि उनका भतीजा आसिफ अली (26) पुत्र शहीद बचपन से ही मानसिक रूप से कमजोर है। अक्सर घर से बाहर निकलकर खेतों और अन्य जगहों पर घूमता रहता है। बुधवार सुबह नाश्ता करने के बाद आसिफ घर से बाहर निकल गया। घूमते हुए पीलीभीत-शाहजहांपुर रेल मार्ग पर पौैटा स्टेशन से पहले सुकटिया गांव के निकट पहुंचा। इस दौरान ट्रैक पार करते समय ट्रेन की चपेट में आ गया। हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
मामले की जानकारी युवक के परिजनों को दी गई। मौके पर पहुंचे परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। इंस्पेक्टर राजकुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।