थाना क्षेत्र के गांव खजुरिया पचपेड़ा निवासी जितेंद्र ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह पांच जून को घर के बाहर बैठा था। इसी दौरान गांव के ही श्यामाचरण ने बरगदा गांव में भंडारे में प्रसाद खाने के लिए चलने को कहा। पहले तो उसने मना किया। ज्यादा दबाव डालने पर वह साथ चला गया। रास्ते मे कुरैय्या पेट्रोल पंप पर 30 रुपये का पेट्रोल बाइक में डलवाने के बाद श्यामाचरन ने उससे 10 रुपये मांगे।
मना करने पर वह गालीगलौज करने लगा। आरोपी ने मारपीट भी की। उस दौरान वहां मौजूद लोगों ने बीच-बचाव कर दिया। थोड़ा आगे आरोपी ने फिर मारपीट की। एक अंगुली भी चबा डाली। इससे वह अचेत हो गया। कहीं शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए वह फरार हो गया। उपचार कराने के बाद शुक्रवार को युवक तहरीर लेकर पहुंचा। थाना प्रभारी राजकुमार सिंह ने बताया कि श्यामाचरन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।