बरेली के युवक ने अपने विरोधी की वकालत करने से नाराज होकर एक अधिवक्ता से बुधवार को फोन पर गाली-गलौज किया और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
मोहल्ला बख्तावर लाल निवासी अधिवक्ता सियाराम माथुर ने बताया कि बीसलपुर के न्यायालय में पूनम देवी बनाम राजेश कुमार मुकदमा चल रहा है। वह पूनम देवी की वकालत कर रहे हैं। राजेश कुमार पिछले काफी समय से अधिवक्ता पर पूनम देवी की वकालत नहीं करने का दबाव बना रहा है।
अधिवक्ता ने जब राजेश कुमार की बात मानने से इन्कार कर दिया, तब उसने अधिवक्ता से फोन पर गाली-गलौज की और गोली मारकर जान से मारने की धमकी दी।
कोतवाल अशोक पाल ने बताया कि अधिवक्ता की तहरीर पर गाली गलौज करने और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। रिपोर्ट में बरेली के थाना भुता के गांव भुता उमेदपुर निवासी राजेश कुमार को नामजद किया गया है।