कासगंज :विद्युत पोल में करंट आने से युवक की मौत,परिजनों में पसरा मातम

सिढपुरा: विद्युत विभाग की लापरवाही आम जनमानस पर भारी पड़ रही है बुधवार को गांव पहलोई में डॉ०रामनाथ के घर के नजदीक सड़क किनारे लगे बिजली के खंभे के सपोर्टर में करंट आने से चिपक कर 35 वर्षीय युवक सुरेंद्र कुमार पुत्र जमादार की मौत हो गई आनन-फानन में परिजन डॉक्टर के पास लेकर पहुंचे तो डॉक्टरों ने उसे अमृत घोषित कर दिया,बिजली के खंभे या सपोर्टर से चिपक कर मरने वालों का यह कोई पहला मामला नहीं है उससे पहले भी तमाम लोगों की मौत बिजली के खंभों से चिपक कर हो चुकी है फिर भी विभाग के कानों पर जूं तक नहीं रेंगता है सुरेन्द्र की मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया,आपको बता दे मृतक सुरेंद्र दो भाई थे सुरेंद्र भाइयों में बड़ा था सुरेंद्र पर 6 बच्चे (चार लड़के दो लड़कियां) हैं सभी नाबालिग हैं बच्चों के सिर से पिता का साया उठने के बाद परिजन विद्युत विभाग को कोसते नजर आए,गुस्साए ग्रामीणों ने तत्काल विद्युत विभाग को सूचना दी मौके पर पहुंचे विद्युत विभाग के लोगों ने विद्युत पोल से विद्युत का संचालन बाधित कर दिया,गुस्साए ग्रामीणों ने मृतक सुरेंद्र कुमार के शव को सड़क पर रखकर जाम लगाकर नारेबाजी करते हुए मुआवजे की मांग की है। आपको बता दें सूचना पर अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी राधे श्याम ने मृतक के परिजनों को सांत्वना देते हुए सड़क के पर लगे जाम को खुलवाया .