थाना सुनगढ़ी क्षेत्र के ग्राम भीलैया निवासी ममता राजपूत ने बताया कि वह राजीव कॉलोनी में किराये के मकान में रहती हैं और बीसलपुर मार्ग पर स्थित एक बाइक की एजेंसी पर काम करती हैं।
शुक्रवार सुबह वह पैदल ही शोरूम पर जाने के लिए निकलीं। जैसे ही वह बीसलपुर मार्ग पर पहुंचीं, तभी पीछे से आया एक बाइक सवार युवक उनका मोबाइल छीनकर भाग गया। सूचना पर सीओ सिटी दीपक चतुर्वेदी, प्रभारी निरीक्षक सुनगढ़ी पवन कुमार पांडे फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे।
पुलिस अफसरों ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए। जिसमें एक युवक दिखाई दिया, हालांकि उसका चेहरा स्पष्ट नहीं था। सीओ सिटी ने घटना के खुलासे के लिए सुनगढ़ी पुलिस के नेतृत्व में टीम गठित की।
प्रभारी निरीक्षक सुनगढ़ी पवन कुमार पांडेय ने बताया कि पुलिस ने घटना के छह घंटे बाद एक सूचना के आधार पर बरहा रेलवे अंडरपास से आरोपी रतन कुमार निवासी ग्राम बरहा को गिरफ्तार कर छीना गया मोबाइल बरामद कर लिया। वह बाइक भी कब्जे में ले ली जिससे घटना को अंजाम दिया गया। उन्होंने कहा कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।