फर्रुखाबाद,(द दस्तक 24 न्यूज़) आज 22 मई 24 को मा.जिला जज,जिलाधिकारी,पुलिस अधीक्षक , एडीजे / सचिव, डी.एल.एस.ए.एवम मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट और अतिरिक्त मजिस्ट्रेट ने आकस्मिक रूप से कारागार का निरीक्षण किया। बाल बैरक,अस्पताल, अन्य बैरकों एवम महिला बैरक का निरीक्षण किया। कारागार में बंदियों मिलने वाली सुविधाओं , चिकित्सा, भोजन, साफ सफाई की व्यवस्था, शौचालय की सफाई और संख्या, दिन और रात्रि , बंदियों के नहाने धोने की व्यवस्था, लीगल एड के बारे में जानकारी की ।महिला बैरक में भी महिला बंदियों के भोजन, साफ सफाई , हाईजेनिक कंडीशन, महिला बंदियों को मिलने वाली व्यक्तिगत जरूरत की चीजों के बारे में जेल अधीक्षक भीमसैन मुकुंद से जानकारी ली । जेल अधीक्षक ने बताया कि महिलाएं का खाना महिला बैरक में ही अलग से स्वयं महिला कैदियों द्वारा ही बनाया जाता है। महिलाएं और उनके साथ रह रहे बच्चों को जरूरत की सभी आवश्यक चीजे तय समय पर महिला उपकारापाल की देख रेख में उपलब्ध करा दी जाती है । कारागार में दो हजार लीटर प्रतिघंटा की क्षमता का आरओ वाटर सिस्टम लगा है पीने के पानी की आपूर्ति उसी से होती है। किसी भी बंदी ने कारागार से संबंधित कोई शिकवा शिकायत नही की गई। कारागार की भोजन व्यवस्था, साफ सफाई व्यवस्था की सराहना की गई । निरीक्षण के समय श्री कारापाल अखिलेश कुमार, उपकारापाल अवनीश कुमार, वैभव कुशवाह, मुकेश गौड़,सरोज देवी, कृष्ण कुमारी आदि उपस्थित रहे।