मैनपुरी में अब किसका विश्वास पैसा कमाने की होड़ में रिश्ते हुए तार – तार ।

पैसा कमाने की होड़ में इंसान रिश्तो को तार तार करता नजर आ रहा है। मामला मैनपुरी के कुरावली क्षेत्र के गंगापुर का है, जहां की निवासी सुनीता देवी से उसकी पुत्री अदिति और दामाद देवेंद्र राठौर द्वारा फर्जी रूप से बैनामा करा लिया गया। पीड़िता सुनीता देवी के अनुसार उसकी पुत्री अदिति और दामाद देवेंद्र राठौर ने मकान बनाने हेतु ढाई बिस्वा जमीन पीड़िता सुनीता देवी से मांगी थी लेकिन जब सुनीता देवी अपनी बेटी और दामाद को ढाई बिस्वा जमीन का बैनामा करने मैनपुरी आई तो बेटी और दामाद ने मिलकर धोखा करते हुए पूरी एक बीघा जमीन ही अपने नाम लिखवा ली। मामला यहीं खत्म नहीं हुआ आरोप है कि भाजपा के जिला उपाध्यक्ष विनोद शर्मा और गंगापुर के प्रधान गोविंद अब जमीन पर अवैध कब्जा कर रहे हैं, कब्जा न करने के एवज में 50 लाख रुपए की मांग कर रहे हैं। पीड़िता सुनीता देवी अब अपने परिवार के साथ न्याय की गुहार लगाने हेतु कलेक्ट्रेट पर भीषण गर्मी में आमरण अनशन पर बैठी हैं और अधिकारियों से कार्यवाही की मांग कर रही हैं। हालांकि के षड्यंत्र में शामिल होने के चलते प्रशासनिक कार्यवाही ढीली नजर आ रही है।

रिपोटर – अर्पित यादव