फर्रुखाबाद,(द दस्तक 24 न्यूज़) सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा में 85 प्रतिशत अंक पाने वाले मयंक सिंह के पिता सर्वेश कुमार बैंक में चतुर्थ कर्मचारी है। तथा माता सुनीता देवी गृहणी है मयंक सिंह का कहना है कि अंक सफलता का पैमाना नहीं हैं। मन में कुछ बड़ा करने की इच्छा हो तो परिस्थितियां मायने नहीं रखती हैं। सीबीएसई बोर्ड की ओर से सोमवार को जारी 10वीं के परीक्षा परिणाम में 85 प्रतिशत अंक लाकर माता सुनीता देवी -पिता सर्वेश कुमार का नाम रोशन किया है C.B.S.C बोर्ड में 85 प्रतिशत अंक पाने वाले मयंक सिंह पर यह बात सटीक बैठती है। J.S.M. पब्लिक स्कूल बनखड़िया फतेहगढ़ फर्रुखाबाद स्कूल के छात्र मयंक सिंह बताते हैं कि कड़ी मेहनत और नियमित पढ़ाई से उन्होंने यह सफलता हासिल की है। शिक्षकों ने जो पढ़ाया उसका रिवीजन किया और टॉपिक्स को रटने के बजाय समझने का प्रयास किया। परिस्थितियां चाहे जैसी रही हों, घरवालों ने पढ़ाई को लेकर न कभी दबाव बनाया और न ही किसी चीज की कमी महसूस होने दी। मयंक सिंह ने कहा कि नंबर सफलता का पैमाना नहीं मयंक सिंह का मानना है कि अंकों से किसी व्यक्ति की काबिलियत का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है। यह उसके सफल होने के मानक नहीं हैं। कम अंक पाने वाले बहुत से लोग आज बेहतर जगहों पर सेवाएं दे रहे हैं। ऐसे में खूब मेहनत करें और लक्ष्य के प्रति समर्पित रहें।