शाहगंज : क्षेत्र के सबरहद गांव निवासी पत्रकार व भाजपा नेता आशुतोष श्रीवास्तव की हत्या के मामले में मुंबई के भिवंडी इलाके में पकड़ा गया मुख्य आरोपी जमीरउद्दीन कुरैशी बुधवार की रात मुंबई से जौनपुर लाते समय रास्ते में खंडवा रेलवे स्टेशन से फरार हो गया।
आशुतोष हत्याकांड के आरोपी जमीरउद्दीन को पुलिस ट्रांजिस्ट रिमांड पर लेकर ट्रेन से बुधवार को जौनपुर के लिए चली रास्ते में खंडवा रेलवे स्टेशन से जमीरउद्दीन पुलिस को चकमा देकर भाग निकला। उसके भगाने के साथ उसे जौनपुर ला रही पुलिस टीम परेशान हो उठी। तलाश के लिए स्टेशन के आसपास व अन्य जगहों पर उसकी खोज की गई लेकिन वह नहीं मिला। पुलिस को उम्मीद थी कि एक बार फिर उसे पकड़ पाने में सफल होगी। लेकिन जब उसका कोई सुराग नहीं लग सका तो महकमे में इसकी सुगबुगाहट तेज हुई। मामला चर्चा में आया तो खबर मीडिया तक पहुंची।
क्षेत्राधिकार अजीत सिंह चौहान ने जमरूद्दीन के पुलिस कस्टडी से भागने की घटना की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि आरोपी के भागने पर उप निरीक्षक मनसा राम गुप्ता, कांस्टेबल बृजेश मिश्रा को लापरवाही में निलंबन की कार्यवाही की गई है।
पुलिस कस्टडी से रास्ते में फरार हुए पत्रकार आशुतोष हत्याकांड के मुख्य अभियुक्त जमीरुद्दीन कुरैशी की तलाश में पुलिस की टीमें सम्भावित ठिकानों पर दबिश दे रही है।
पुलिस काल डिटेल के आधार पर घटना से पहले से लेकर घटना के बाद तक उसके रिश्तेदार व जानने वालों तक पहुंचकर पूछताछ में जुटी है। पूरी रात पुलिस ने चंदवक थाना क्षेत्र के लोहरा खुर्द, समेत क्षेत्र के पाराकमाल, खेतासराय व सबरहद गांव में आधा दर्जन से अधिक सम्भावित ठिकानों पर दबिश देकर उसे पकड़ने के प्रयास में जुटी रही।