मैनपुरी में सपा का बस्ता फेंका, तो कहीं नहीं डालने दे रहे वोट ?

मुलायम के गढ़ मैनपुरी में आज मतदान हो रहा है। सपा के सामने विरासत बचाने की चुनौती तो भाजपा के सामने हार का सूखा खत्म करने का मौका। लेकिन इस दौरान सपा लगातार मतदान को प्रभावित करने के आरोप लगा रही है। एक्स पर समाजवादी पार्टी के एकाउंट से अब 10 से अधिक पोस्ट डालकर चुनाव आयोग से संज्ञान लेने की अपील की गई है।

सुबह 7 बजे से शुरू हुआ मतदान दो घंटे में 12.33 प्रतिशत हो गया है। मतदान केंद्रों पर मिला जुला असर देखने को मिल रहा है। कहीं मतदाताओं की कतार लगी हुई है तो कई पोलिंग पार्टियों को मतदाताओं का इंतजार करना पड़ रहा है। इस बीच सपा लगातार भाजपा पर आरोप लगा रही है। समाजवादी पार्टी ने एक्स पर करहल विधानसभा क्षेत्र की सबसे अधिक शिकायतें पोस्ट की हैं। कहीं सपा का बस्ता फेंकने और एजेंट को पीटने की शिकायत है तो कहीं मतदान धीमी गति से कराने और एजेंट न बनाए जाने की बात कही गई है। इसके वीडियो भी सपा ने साझा किए हैं। इतना ही नहीं करहल में सपा कार्यकर्ताओं को जबरन गिरफ्तार करने के आरोप भी सपा ने लगाए हैं। किशनी विधानसभा क्षेत्र में भी ऐसी ही शिकायतें की गई हैं। चुनाव आयोग से शिकायतों पर संज्ञान लेकर कार्रवाई करने की मांग की गई है।

शिकायतों पर संज्ञान ले रहा प्रशासन
प्रशासन भी सपा की शिकायतों पर संज्ञान ले रहा है। किशनी क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय कुसमरा में सपा एजेंट भगाए जाने की शिकायत पर तत्काल पुलिस बल मौके पर पहुंचा। यहां पीठासीन अधिकारी ने बताया कि सपा का कोई एजेंट बना ही नहीं था। एजेंट को भगाने की बात गलत है।

रिपोटर – अर्पित यादव