कन्नौज में बीजेपी विधायक के वोट मांगने पहुंचे ग्रामीणों ने चाय नाश्ता कराया और फिर बीते 5 साल का हिसाब किताब मांगा ?

कन्नौज जिले के बरुआहार गांव में तिर्वा के बीजेपी विधायक कैलाश राजपूत वोट मांगने पहुंचे। सादर सत्कार से ग्रामीणों ने चाय नाश्ता कराया और फिर बीते 5 साल का हिसाब किताब मांगा। कुछ किया नही था सो विधायक जी जवाब नही दे पाए. गंभीर गालियों वाले नारों के साथ विधायक जी खदेड़े गए। गांव में विकास कार्य ना होने से आहत कुछ ग्रामीण बीजेपी विधायक के खिलाफ सड़क पार उतर आये हैं। ग्रामीणों ने विधायक के खिलाफ मुर्दाबाद की नारे भी लगाये। जिसके बाद यहां वोट के लिये जनसंपर्क को पहुंचे विधायक को उल्टे पांव वापस लौटना पड़ा। उपरोक्त मामले में गांव के ग्रामीणों का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। हांलाकि विधायक के खिलाफ इस प्रदर्शन को लेकर उनके एक जनप्रतिनिधि ने उपरोक्त मामले को सिरे से नकार दिया। उनका कहना था, कि गांव में में भी कोई ग्रामीण ऐसा नहीं मिला जो मामले को लेकर कुछ भी कहने को तैयार हो।

रिपोटर – अर्पित यादव