फर्रुखाबाद:जिलाधिकारी एवम पुलिस अधीक्षक द्वारा जिला कारागार का मासिक निरीक्षण किया गया

फर्रुखाबाद:(द दस्तक 24 न्यूज़) आज 30 अप्रैल 24 को डॉ. वी. के. सिंह जिलाधिकारी एवम विकास कुमार पुलिस अधीक्षक द्वारा कारागार मासिक निरीक्षण किया साथ में महेंद्र सिंह (प्रशिक्षु आईएएस) भी रहे । जिलाधिकारी महोदय द्वारा उन्हे जेल की कार्यप्रणाली के बारे में बताया गया । सर्वप्रथम जेल अस्पताल में भर्ती बंदियों से हाल चाल जाना , उनकी बीमारी एवम उनको मिल रहे उपचार एवम सुविधाओ  के बारे में जेल डाक्टर विजय अनुरागी से जानकारी की गई । बैरकों में निरुद्ध बंदियों से भोजन, चिकित्सा एवम अन्य अनुमन्य सुविधाओ के बारे में जानकारी की गई। सिद्धदोष बंदियों से उनकी अपील के बारे में जानकारी ली गई। जेल अधीक्षक भीमसैन मुकुंद ने बताया कि सभी कैदियों की अपील माननीय उच्च न्यायलय में की जा चुकी है । मासिक रूप से सभी की स्टेटस रिपोर्ट की जानकारी दी जाती है। जेल अस्पताल में भर्ती मानसिक रोगी बंदी राम लड़ते ने जिलाधिकारी से नए कपड़े दिलाने की बात कही ,जिलाधिकारी डॉक्टर बी के सिंह ने जेल अधीक्षक को एक जोड़ी कपड़ा देने हेतु निर्देशित किया । जेल अधीक्षक ने बताया की बंदी मानसिक रोगी है कपड़े ही मांगता है । एक बार माननीय न्यायलय में भी कपड़े मांगे थे तब भी नए कपड़े दिए गए । आज भी बंदी को नए कपड़े उपलब्ध करा दिए जायेंगे। जिलाधिकारी एवम पुलिस अधीक्षक द्वारा जेल की प्रशासनिक व्यवस्था ,भोजन व्यवस्था एवम सफाई व्यवस्था की प्रशंसा की गई ।