लखनऊ के इकाना में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 का 34 वां मैच आज यानी 19 अप्रैल को खेला जा रहा है। लखनऊ सुपर जायंट्स ने टॉस जीतने के बाद गेंदबाजी चुनी।
लखनऊ की टीम इस सीजन के 6 में से 3 मैच में जीत हासिल कर पॉइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर है, जबकि चेन्नई 6 में से 4 मैच जीतकर तीसरे नंबर पर है।
लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच IPL में अब तक 3 मैच खेले गए। दोनों टीमें 1-1 मैच जीती हैं, जबकि एक मैच बेनतीजा रहा है। दोनों टीमों के बीच लखनऊ में एक मैच खेला गया है। वो मैच बेनतीजा रहा था।
धोनी को लेकर फैंस में जोश हाई है। फैंस का कहना है, चाहे धोनी 2 ही गेंदें खेलने आएं, लेकिन विस्फोटक बैटिंग देख मजा आ जाता है। धोनी को लेकर दीवानगी इतनी है कि लखनऊ वाले यहां तक कह रहे हैं कि आइए हमें अदब से हराइए।
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वें सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स को तीसरी हार मिली। शुक्रवार को लखनऊ सुपरजायंट्स ने लखनऊ में सबसे बड़ा टारगेट चेज कर CSK को 8 विकेट से हरा दिया। चेन्नई से एमएस धोनी ने 8 बॉल पर 28 रन बनाए, वह 40 की उम्र के बाद 500 IPL रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बने।
धोनी ने बतौर विकेटकीपर 5 हजार IPL रन भी पूरे कर लिए, वह ऐसा करने वाले पहले प्लेयर बने। LSG के कप्तान केएल राहुल बतौर विकेटकीपर सबसे ज्यादा 25 बार 50 प्लस स्कोर बनाने वाले प्लेयर बन गए।