आंवला लोकसभा क्षेत्र से सपा के प्रत्याशी नीरज मौर्य आठ करोड़ से ज्यादा की संपत्ति के मालिक होने के साथ असलहों के भी शौकीन हैं। उन पर 90 हजार कीमत का रिवाल्वर और 30 हजार की एसबीबीएल गन है। नामांकन के दौरान दाखिल किए गए शपथ पत्र के मुताबिक नीरज मौर्य पर कोई आपराधिक मुकदमा लंबित नहीं है, न कभी दर्ज हुआ। विरासत में मिली जमीन और स्वअर्जित मकान की कीमत 5 करोड 30 लाख और पत्नी के पास 88 लाख 15 हजार 220 रुपये की संपत्ति है। नीरज के पास पांच लाख 25 हजार नगद और पत्नी रश्मि मौर्य के पास साढे चार लाख की नगदी है। नीरज के अविभक्त कुटुबं ट्रस्ट के पास 8 लाख 43 जार 233 रुपये और बेटी वंशिका मौर्य के पास बीमा पॅालिसी और पांच हजार की नगदी सहित 5 लाख 79 हजार 559 रुपये है।
नीरज के पास 3.50 लाख रुपये मूल्य के 50 ग्राम सोने के जेवरात और 1.30 लाख रुपये के गोल्ड बांड हैं। पत्नी रश्मि के पास 13.5 लाख रुपये मूल्य के 200 ग्राम सोने के जेवरात, 1.60 लाख की चांदी और 11 लाख की डायमंड ज्वैलरी हैं।
नीरज का तीन बैंक खातों, शेयर मार्केट और म्युचुअल फंड में तीन करोड़ 51 लाख 24 हजार 169 रुपये का निवेश है। पत्नी के पास शेयर, बोलेरो कार और जेवरात सहित एक करोड 94 लाख 77 हजार 600 रुपये की अचल संपत्ति है। नीरज पर 44 लाख 19 हजार 730 रुपये का बैंक ऋण भी है। नीरज माैर्य ने 2016 में 16.45 लाख रुपये में एक जमीन खरीदी थी। अब उस जमीन की कीमत 1.75 करोड़ की हो गई है। पत्नी ने 2020 में 4 लाख 31 हजार 900 में जमीन खरीदी थी जिसका मूल्य अब 8 लाख 15 हजार 220 रुपये है। परिवार में किसी के पास गैर कृषि भूमि नहीं है। नीरज के पास लखनऊ और जलालाबाद में मकान है।