चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने अपने होमग्राउंड पर लगातार तीसरा मैच जीत लिया

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने अपने होमग्राउंड पर लगातार तीसरा मैच जीत लिया। टीम ने सोमवार को लगातार 3 मैच जीत चुकी कोलकाता नाइट राइडर्स को हराया। हालांकि, इस नतीजे के बावजूद पॉइंट्स टेबल में KKR नंबर-2 और CSK नंबर-4 पर बरकरार है।
आज 17वें सीजन में 5वें और छठे नंबर की टीम सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच मैच खेला जाएगा। यहां जीतने वाली टीम 6 पॉइंट्स के साथ टॉप-4 में पहुंच सकती है।
CSK के मुस्तफिजुर रहमान सोमवार को 2 विकेट लेकर पर्पल कैप हासिल कर चुके हैं। ऑरेंज कैप लीडरबोर्ड में कोई बदलाव नहीं हुआ, RCB के विराट कोहली अब भी टॉप पर हैं।
सोमवार को चेपॉक स्टेडियम में CSK ने KKR को 7 विकेट से हराया। कोलकाता ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 137 रन बनाए। चेन्नई ने 17.4 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर टारगेट हासिल कर लिया।
KKR को हराकर भी CSK नंबर-4 पर ही बरकरार है। हालांकि, टीम के अब 5 मैचों में 3 जीत से 6 पॉइंट्स हो गए, चेन्नई को 2 हार दिल्ली और हैदराबाद के खिलाफ मिली। पॉइंट्स टेबल में KKR और LSG के भी 6-6 पॉइंट्स हैं और दोनों टीमें बेहतर रन रेट के कारण CSK से आगे हैं।
17वें सीजन में मिली पहली हार के बावजूद KKR नंबर-2 पर बरकरार है। टीम का रन रेट जरूर कम हो गया, लेकिन शुरुआती 3 मुकाबले अच्छे अंतर से जीतने के कारण 6 पॉइंट्स के साथ टीम टॉप-2 में है।
आज सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच मोहाली में टूर्नामेंट का 23वां मैच खेला जाएगा। SRH 4 मैचों में 2 जीत और 2 हार के बाद 4 अंक लेकर पॉइंट्स टेबल में 5वें नंबर पर है। टीम का रन रेट भी पॉजिटिव है।
आज अगर पंजाब के खिलाफ SRH को बड़ी जीत मिली तो टीम 6 पॉइंट्स के साथ नंबर-2 पर भी पहुंच सकती है। 40 या उससे ज्यादा रन के अंतर से जीतने पर टीम नंबर-3 और 30 से 39 रन के अंतर से जीतने पर टीम नंबर-4 पर पहुंच जाएगी। इससे कम अंतर से जीतने पर टीम 5वें नंबर पर ही रहेगी। हारने पर SRH 7वें नंबर पर भी खिसक सकती है।
PBKS भी 4 मैचों में 2 जीत और 2 हार के बाद 4 ही पॉइंट्स लिए हैं। हालांकि, खराब रन रेट के कारण टीम छठे नंबर पर है। आज अगर टीम बड़े अंतर से जीती तो 6 पॉइंट्स के साथ टॉप-4 में आ जाएगी, लेकिन इसके लिए टीम को 100 या उससे ज्यादा रन की जीत चाहिए।
PBKS अगर 100 से कम रन के अंतर से जीती तो टीम 6 पॉइंट्स लेकर भी 5वें नंबर पर ही पहुंचेगी, क्योंकि टॉप-4 में मौजूद बाकी टीमों का रनरेट पंजाब से बहुत ज्यादा बेहतर है। मैच हारने पर पंजाब भी 7वें नंबर पर पहुंच सकती है।
सोमवार को मैच के बाद 17वें सीजन के ऑरेंज कैप लीडरबोर्ड में कोई बदलाव नहीं हुआ। RCB के विराट कोहली 5 मैचों में 316 रन बनाकर टॉप पर हैं। दूसरे नंबर पर मौजूद गुजरात के साई सुदर्शन 5 मैच खेलकर भी उनसे 125 रन पीछे हैं। हालांकि, आज SRH के हेनरिक क्लासन 140 रन बनाकर टॉप पर आ सकते हैं, लेकिन उनकी बैटिंग पोजिशन नंबर-5 होने की वजह से यह होना मुश्किल है।
CSK के लेफ्ट आर्म पेसर मुस्तफिजुर रहमान ने सोमवार को 2 विकेट लिए। इसी के साथ उनके 4 मैचों में 9 विकेट हो गए और वह सीजन के टॉप विकेट टेकर बन गए। इस कारण उनके पास पर्पल कैप पहुंच गई। उन्होंने RR के युजवेंद्र चहल को पीछे किया, जिनके नाम 8 विकेट हैं। आज पंजाब के कगिसो रबाडा 4 विकेट लेकर टॉप पर पहुंच सकते हैं।
सोमवार को हुए मैच के बाद 17वें सीजन के सिक्सर किंग अब भी SRH के हेनरिक क्लासन ही हैं। उनके नाम 4 मैचों में 17 सिक्स हैं, हालांकि KKR के सुनील नरेन सोमवार को 2 सिक्स लगाकर 14 छक्कों के साथ नंबर-5 पर पहुंच गए। आज क्लासन अपनी बढ़त को और मजबूत कर सकते हैं। उन्हीं की टीम के अभिषेक शर्मा के 15 छक्के हैं, आज वह भी टॉप पर आ सकते हैं।
टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा चौके लगाने का रिकॉर्ड भी विराट कोहली के नाम ही है। उन्होंने 5 मैचों में 29 बाउंड्री लगाई हैं। CSK के ऋतुराज गायकवाड सोमवार को 9 चौके लगाकर दूसरे नंबर पर पहुंच गए। उनके अब 5 मैचों में 20 चौके हो गए। आज पंजाब के कप्तान शिखर धवन के पास 14 चौके लगाकर टॉप पर आने का मौका है।