बरेली – रामनगर ब्लॉक के उच्च प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत प्रधानाध्यापक के सेवानिवृत्त होने पर शिक्षक साथियों ने पगड़ी व माला पहनकर दी विदाई।

आंवला – ब्लाक रामनगर के उच्च प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत प्रधानाध्यापक एवं उच्च प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष ओंकार शर्मा को विद्यालय स्टाफ एवं साथी शिक्षकों ने फूल मालाएं पहनाकर शॉल उड़ाकर एवं पगड़ी पहनाकर विदाई दी। तो वही उनके परिवार के सदस्यों द्वारा बैंड बाजे के साथ उनको विद्यालय से रिसीव करते हुए अपने घर सम्मान के साथ ले गए। सेवानिवृत्ति ओंकार शर्मा ने बताया कि आज उन्हें विद्यालय और शिक्षक साथियों ने उन्हें यह सम्मान दिया उसके लिए एक खुशी भी मिल रही है और लगातार लंबे समय तक विद्यालय और बच्चों के बीच रहे पता ही नहीं चला की कब सेवानिवृत्ति का समय आ गया विद्यालय मेरे लिए मंदिर रहा और यहां के बच्चे मेरा परिवार इन सब से एक अनूठा संबंध रहा और आगे भी रहेगा जब भी विद्यालय को हमारी जरूरत होगी हम पहले की तरह हमेशा विद्यालय के लिए तत्पर रहेंगे यूटा जिला उपाध्यक्ष सत्येंद्र पाल सिंह ने बताया कि सेवानिवृत शिक्षक ओंकार शर्मा बहुत ही मिलनसार और ड्यूटी के प्रति कर्मठ शिक्षक रहे हैं और सभी शिक्षकों को साथ लेकर चले हैं और सबको सम्मान के साथ पहले वरीयता में लेकर चलते थे। शिक्षक नेता पवन दिवाकर ने बताया कि कोई शिक्षक सेवानिवृत्ति नहीं होता वह केवल दायित्वों से मुक्त होता है वह आजीवन राष्ट्र निर्माता के रूप में खड़ा रहता है और अपना बेहतर से बेहतर देने के लिए तत्पर रहता है। प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक अध्यक्ष धर्मेंद्र वर्मा ने उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमारा आपसे परिवार की तरह रिश्ता है जो हमेशा बरकरार रहेगा इस मौके पर यूटा ब्लॉक संयोजक प्रदीप कुमार वर्मा राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ अध्यक्ष सत्यार्थ पाराशरी उच्च प्राथमिक शिक्षक संघ कोषाध्यक्ष कुलदीप आर्य ब्लॉक महामंत्री सुरेंद्र प्रताप सिंह, मुकेश कुमार, दिनेश दीक्षित गोविंद दीक्षित,विवेक दीक्षित, हरिओम शर्मा,जसराम मोहित गंगवार, खालिद अली, अफजल वेग, अरविंद गंगवार, फुरकान अली, मोहित सिंह, इत्यादि मौजूद रहे।

रिपोर्टर परशुराम वर्मा