कार्यक्रम का शुभारंभ अमांपुर विधायक हरिओम वर्मा व जिलापंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि बॉबी कश्यप ने स्वामी विवेकानन्द एवम मां शारदे के चित्रों के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर किया। बाद में स्कूली छात्र छात्राओं ने गणपति वन्दना, सरस्वती वन्दना, स्वागत गीत, धरती कहे पुकार, हॉलीडे सॉन्ग, डाण्डिया नृत्य, होली सॉन्ग , द स्टोरी ऑफ उरी अटैक, रामायण एक्ट, बागबा एक्ट, सहित अनेक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। देर रात तक चले कार्यक्रम में वार्षिक परीक्षाफ्ल एवम पुरस्कार वितरण का भी आयोजन किया गया। प्रत्येक कक्षा के टॉप 5 छात्रों को अतिथियों ने चैक, अंकपत्र व ट्रॉफी देकर उनका उत्साहवर्धन किया। समारोह को संबोधित करते हुए विधायक हरिओम वर्मा ने कहा कि बच्चो के सर्वांगीण विकास के लिए इस प्रकार के आयोजन जरूरी है उन्होंने सभी प्रस्तुतियों की सराहना करते हुए विद्यालय प्रबंधतंत्र की भी सराहना की। विधान परिषद सदस्य रजनीकांत माहेश्वरी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है उन्हें केवल उचित मंच मिलने की आवश्यकता है। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन के लिए विद्यालय प्रबंधतंत्र की सराहना की। कार्यक्रम में विद्यालय की पूर्व छात्रा डॉली सोलंकी का एकलव्य केन्द्रीय आवासीय विद्यालय में चयन होने पर अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया।कार्यक्रम को जिलापंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि बॉबी कश्यप, भाजपा अमानपुर विधानसभा संयोजक स्वामी कल्याणानंद ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय संचालक मनोज चौहान ने किया। इस दौरान कार्यक्रम में प्रमुख रूप से नूर मुहम्मद, देवेन्द्र बघेल, विद्याराम मौर्य, दिनेश गुप्ता, सुरेश गुप्ता, भोजराज प्रधान, विजय सोलंकी प्रधान, हर्वेश प्रधान प्रतिनिधि, हिम्मत सिंह, अभय प्रताप सोलंकी, सुनील सोलंकी, दीपक सोलंकी, विजय यादव, चांद मियां, संतोष सोलंकी सहित विद्यालय स्टाफ , अभिभावक व छात्र छात्राएं सम्मिलित रहे।
रिपोटर – प्रवेंद्र सक्सेना