फर्रुखाबाद:जिला कारागार का त्रैमासिक सयुक्त निरीक्षण कर, जेल में बने प्राकृतिक हर्बल गुलाल के बारे में ली जानकारी

फर्रुखाबाद,आज 21 मार्च 24 को जिला कारागार फतेहगढ़ का त्रैमासिक सयुक्त निरीक्षण विनय कुमार , जिला जज, डा. वी के सिंह जिलाधिकारी ,विकास कुमार पुलिस अधीक्षक और घनश्याम शुक्ल सीजेएम द्वारा किया गया। निरीक्षण के दौरान सर्वप्रथम जेल अस्पताल का निरीक्षण किया अन्य बैरकों का भी निरीक्षण किया। बंदियों से जेल में मिलने वाली सुविधाओं , चिकित्सा भोजन के बारे में जानकारी की गई किसी भी बंदी द्वारा किसी प्रकार की कोई शिकायत नही की गई । सभी निरीक्षणकर्ता अधिकारियों द्वारा जेल में बने प्राकृतिक हर्बल जेल गुलाल के बारे में जानकारी की गई। जेल अधीक्षक भीमसैन मुकुंद ने बताया कि जेल गुलाल का मुख्य रूप से चावल के आटे से तैयार किया गया है। जिसमे पीले रंग के लिए कच्ची हल्दी और गैंदा के फूल का प्रयोग किया गया है । पालक और अन्य हरी पत्तेदार सब्जियों से हरा रंग लिया गया है । लाल , केशरिया और भगवा कलर के लिए चुकंदर का प्रयोग किया गया है । जेल अधीक्षक द्वारा जेल बेकरी में बन रहे ताजा ताजा बिस्कुटों को भी दिखाया जिला जज, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक और सीजेएम ने बिस्कुटों का स्वयं खाकर चेक किया बिस्कुटों की क्वालिटी की तारीफ की गई। जेल में श्रम करने वाले बंदियों को 4,81,000.00 के पारिश्रमिक चेक वितरित किए जिसमे अधिकतम पारिश्रमिक राशि 66500.00 का चेक बंदी मंदीप को दिया। बंदी जेल उत्पाद केंद्र पर बिक रहे जेल गुलाल को देखा और जेल गुलाल की खरीदारी भी की गई। महिला बैरक में महिला बंदियों का भी हालचाल जाना। महिला बंदियों के साथ रह रहे बच्चों को टॉफी बिस्कुट वितरित किए। महिला बंदियों को हाइजिन किट वितरित की गई। सभी अधिकारीगणों द्वारा जेल की सफाई , भोजन , कौशल विकास, प्रशानिक व्यवस्था की प्रशंसा की गई। निरीक्षण के दौरान जेलर अखिलेश कुमार , उपकारापाल अवनीश कुमार, वैभव कुशवाह, मुकेश गौड़, सरोज देवी, कृष्ण कुमारी आदि अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे ।