आंवला – अलीगंज थाना क्षेत्र के गांव बारा सिरसा निवासी जीवन यादव ने उच्च अधिकारियों को सूचना देते हुए बताया कि बारा सिरसा गांव का अपर प्राइमरी स्कूल व प्राइमरी स्कूल दोनों ही कंबाइंड में है। जिसमें सोमवार को अपर प्राइमरी स्कूल ताला पड़ा रहा और छात्र स्कूल खुलने का इंतजार करते रहे। जिसको देखकर ग्रामीण ने अधिकारियों को सूचना दी तभी स्कूल के एक मास्टर ने स्कूल का ताला खुलने के लिए छात्रों से कहा तभी छात्रों ने अपर प्राइमरी स्कूल का ईंटों से ताला तोड़ना शुरू कर दिया प्राइमरी स्कूल के हेड मास्टर राकेश ने बताया कि अपर प्राइमरी स्कूल के हेड मास्टर की ड्यूटी कहीं और लग गई है किसके कारण वह आज स्कूल नहीं आ पाए तभी उन्होंने मुझसे ताला खुलवाने के लिए कहा है तभी मैंने बच्चों से ताला खोलने के लिए कहा था। तभी कुछ समय बाद ही अपर प्राइमरी स्कूल के हेड मास्टर भी स्कूल में पहुंच गए और उन्होंने ताला खोलकर बच्चों को प्रवेश कराया ग्रामीणों ने बताया की यहां पर मिड डे भी मेनू के हिसाब से नहीं बनता है । ग्राम प्रधान और टीचरों की जो मर्जी होती है उसी के हिसाब से बच्चों को कभी-कभी खाना खिलाया जाता है सोमवार को तो 1 बजे तक किचन का ताला लगा रहा जिससे बच्चे दोपहर तक भूखे रहे मिड डे मील बनाने वाली महिलाओं ने बताया कि मैनु के हिसाब से खाना नहीं बनता है आज मास्टर साहब नहीं आए थे इसलिए किचन बंद है। खंड शिक्षा अधिकारी मझगवां सुनील कुमार ने बताया की प्रधानाध्यापक को फोन कर पता करते हैं और जो समस्या हैं उन्हें दिखवाते हैं।
रिपोर्टर परशुराम वर्मा