पीलीभीत में बीएसए कार्यालय परिसर में खेलकूद प्रतियोगिताओं और अभ्यास के लिए बनाए गए मिनी स्टेडियम में बच्चे तो खेल नहीं सके, वह डलावघर जरूर बन गया। इसके निर्माण के लिए क्षेत्रीय सांसद विकास निधि योजना के अंतर्गत 25 लाख रुपये जारी किए गए थे। जबकि निर्माण आरईएस ने करवाया था।
जिला बेसिक शिक्षाधिकारी कार्यालय परिसर स्थित स्कूल के विद्यार्थियों, अन्य बच्चों के खेलने और प्रतियोगिताओं के आयोजन के लिए मिनी स्टेडियम का निर्माण कराया गया। अक्तूबर 2022 में इसका शिलान्यास वरुण गांधी ने किया और निर्माण के लिए 25 लाख रुपये जारी किए गए। आरईएस ने काम शुरू कराया। करीब एक वर्ष बाद निर्माण पूरा हो सका।
काम पूरा होने के बाद स्टेडियम परिसर में बनाए गए हॉल पर ताला लगा दिया गया। यही नहीं यहां खेलने के लिए बनाए गए मैदन पर आसपास के लोगों ने कूड़ा डालना शुरू कर दिया। अब स्थिति यह है कि यहां पर प्रतियोगिताएं तो नहीं होतीं, कूड़ा जरूर डाला जाता है। साथ ही छुट्टे पशु भी डेरा डाले रहते हैं।
कैंपस में बने हॉल का काम पूरा हो चुका है। बताया जा रहा है अभी इसे हैंडओवर ही नहीं किया जा सका है। और तो और खेलकूद के सामान के लिए भी अब डिमांड भेजी गई है।
हैंडओवर होने के बाद मिनी स्टेडियम का शुभारंभ कर दिया जाएगा। यहां सभी व्यवस्थाएं पूरी हो चुकी है। खेलकूद शुरू होंगे तो डलावघर भी नहीं रहेगा।- अमित कुमार सिंह, बीएसए