फर्रुखाबाद: आम आदमी पार्टी ने उ.प्र.पुलिस भर्ती परीक्षा में पेपर लीक मामले की जाँच के सन्दर्भ में दिया ज्ञापन जल्द से जल्द परीक्षा कराने की मांग

फर्रुखाबाद, 26 फरवरी 2024 आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष इंजी नीरज प्रताप शाक्य ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा ,एक ओर जहाँ यूपी में बेरोजगारी दर निरंतर बढ़ती जा रहीं हैं, तो वहीँ दूसरी ओर बमुश्किल निकल रहीं भर्तीओं के परीक्षाओं के पेपर भी लीक हों जाते हैं, साथ ही नकल माफिया भी सक्रिय हों जाते हैं।
ताज़ा मामला यूपी पुलिस भर्ती का हैं। 17 और 18 फ़रवरी को हुए भर्ती परीक्षा का पेपर लीक हों गया और कड़ी मेहनत कर परीक्षा की तैयारी करने वाले लाखों परीक्षार्थियों के मेहनत पर पानी फिर जाता हैं। लखनऊ सहित पूरे प्रदेश में युवाओं के जोरदार विरोध – प्रदर्शन के दबाव में सरकार परीक्षा रद्द करती हैं।
सवाल उठना वाज़िब हैं कि सरकार के लापरवाही या भ्रष्टाचार के कारण लगातार पेपर लीक हों रहें हैं और प्रतिभाओं के साथ अन्याय हों रहा हैं।
इस प्रकार के आपराधिक कृत्य की जिम्मेदारी ठहराया जाना नितांत आवश्यक हैं।
अतः आम आदमी पार्टी उत्तर -प्रदेश आपके माध्यम से मांग करती हैं :

यूपी पुलिस भर्ती & समीक्षा अधिकारी (RO/ARO) परीक्षा में हुए पेपर लीक मामले पर उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में आम आदमी पार्टी तीन सूत्रीय मांग:

1) यू पी पुलिस भर्ती और समीक्षा अधिकारी (RO/ARO) परीक्षा पेपर लीक की हाई कोर्ट की निगरानी में जांच कराई जाए l

2) पेपर लीक करने वाले सभी दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए l

3) यू पी पुलिस भर्ती की परीक्षा को 01 माह के भीतर कराया जाए l

4) प्रदेश सरकार सुनिश्चित करें कि भविष्य में कोई पेपर लीक ना हों l

आम आदमी पार्टी आपसे मांग करती हैं कि इन मांगो का संज्ञान लेते हुए उचित कार्यवाही करने की कृपा करें l
इस अवसर पर , इंजी नीरज प्रताप शाक्य जिलाध्यक्ष,जिला उपाध्यक्ष अवनीश सिंह तोमर, जिला सचिव जितेंद्र सिंह दीक्षित एडवोकेट जितेंद्र सिंह अधिवक्ता प्रकोष्ठ प्रभारी , संदीप कुमार, साहब सिंह शाक्य, लालाराम , राम प्रकाश राजपूत, आदि वरिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद रहे।