उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में शराबी ने पत्नी पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। आग की लपटों ने शरीर को जलाया तो महिला चीख पड़ी। उसे आनन फानन अस्पताल ले जाया गया। वहां पर उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। आरोपी एलाऊ थाना क्षेत्र स्थित एक स्कूल में चौकीदार है। महिला के परिजन ने पति व ससुरालीजन के विरुद्ध कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है।
फर्रुखाबाद जिले के कर्नलगंज थाना क्षेत्र निवासी उमेशचंद्र ने अपनी पुत्री पूजा की शादी सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला अग्रवाल गुरुद्धारा वाली गली निवासी मदन दत्त के साथ करीब 16 साल पूर्व की है। मदन अपने पिता की मृत्यु के बाद एलाऊ थाना क्षेत्र के डीएवी जूनियर हाईस्कूल में चपरासी के पद पर काम कर रहा है। वह शराब पीने का आदी है। रुपये नहीं मिलने पर पत्नी पूजा और तीन पुत्रियों को पीटता है।
पेट्रोल डालकर आग लगा दी
बताया गया कि कभी-कभी तो पत्नी को भी भूखा रखता था। 23 फरवरी को मदनदत्त ने परिजन के साथ मिलकर कर पूजा पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। आरोपी कमरे में ही मौजूद रहा। आग की लपटों से पूजा को आंखों के सामने जलता हुआ देखता रहा। महिला की चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग एकत्र हो गए।
आरोपी पति सहित ससुरालीजन के खिलाफ मुकदमा दर्ज
इसके बाद गंभीर रूप से जली पूजा को मेडिकल कॉलेज सैफई में भर्ती कराया गया। वहां चिकित्सकों ने 80 प्रतिशत जल चुकी पूजा के बचने को लेकर संभावना से इन्कार कर दिया है। मोहल्ला अग्रवाल में पति के हाथों जलाई गई पूजा अब मेडिकल कॉलेज में जिंदगी के अंतिम सांसें गिन रहीं हैं। उधर पुलिस ने आरोपी पति मदन दत्त, देवर विकास, लक्की, आकाश, विक्की और सास के खिलाफ दहेज प्रताड़ना आदि धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
एएसपी राहुल मिठास ने बताया कि मेरे द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर जानकारी जुटाई गई है। महिला का उपचार मेडिकल कॉलेज सैफई में चल रहा है। पति व अन्य ससुरालीजन के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।