फर्रुखाबाद: एक बार फिर युवाओं की आवाज बनकर उभरे विकास राजपूत, सीएम योगी से पुलिस भर्ती परीक्षा की जांच कराने की मांग

विकास राजपूत फर्रुखाबाद लोकसभा सीट से भाजपा के संभावित प्रत्याशी विकास राजपूत हमेशा ही युवाओं से जुड़े मुद्दों पर गंभीर रहते है। यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में पेपर लीक का हवाला देकर जिले के साथ प्रदेश भर में युवा प्रदर्शन कर रहे है, ज्ञापन दे रहे है।भाजपा नेता विकास राजपूत ने सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर पुलिस भर्ती परीक्षा की जांच हेतु कमेटी गठित करने की मांग की है।साथ ही जांच में दोषी मिलने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई की भी मांग की है।भाजपा नेता विकास राजपूत ने सीएम योगी को लिखे पत्र में कहा की पुलिस भर्ती परीक्षा को निरस्त कर पुन: परीक्षा कराई जाए।परीक्षा में शामिल होने वाले युवाओं के लिए प्रदेश भर में 24 घंटे तक प्रवेश पत्र के द्वारा ही फ्री यात्रा की सुविधा दी जाए। सीएम योगी से मार्मिक अपील करते हुए भाजपा नेता विकास राजपूत ने कहा की भर्ती परीक्षा में मौजूद 60,244 परिवारों के लगभग 3 लाख लोगों के हितों की रक्षा की जाना अति आवश्यक है। जल्द पुन: परीक्षा कराकर यह कार्य हो सकता है। जिससे लाखों की संख्या में इस परीक्षा की तैयारी में जुटे अभ्यर्थि निष्पक्ष तरीके से परीक्षा देकर अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकेंगे। बीजेपी सरकार युवाओं/ परीक्षार्थियों के उज्जलव भविष्य के लिए कितनी सजग और प्रतिबद्ध है, यह भी पूरे प्रदेश को पता लगना चाहिए। भाजपा सरकार ने हमेशा हर वर्ग को बेहतर सुविधा देने का काम किया ।