ADM के औचक निरीक्षण से दलालों में मची भगदड़ दलाल दुकानों में ताला लगा भागे। आपको बताते चलें एआरटीओ कार्यालय में अवैध वसूली का गोरख धंधा खूब फल फूल रहा है। कार्यालय में दलालों के चलते l जनता का काम टाइम पर नहीं हो पता है। और फिर उसी जनता का काम दलाल अपने हाथों में लेकर जनता से हजारों रुपए वसूलते हैं ड्राइविंग लाइसेंस बनबाने और वहानो कि फिटनेस के नाम हो रही ARTO में अबैध बसूली। ADM सुभाष चन्द्र प्रजापति ने ARTO कार्यालय का किया औचक निरीक्षण। ADM ने आने बाले रजिस्टर को चेक किया तो रजिस्टर में यह दर्ज नहीं मिला जो व्यक्ति आय उसका काम हुआ है या नहीं। ADM सुभाष चन्द्र प्रजापति ने बताया शिकायत मिली है जाच प्रचलित हैं।जांच पूरी होने पर की जाएगी कार्यवाही।