फर्रुखाबाद,प्रधानमंत्री मोदी द्वारा ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 4 का शुभारंभ इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान गोमती नगर लखनऊ से किया गया। जिसका लाइव प्रसारण कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया।
प्राप्त निवेशों की चौथी ‘ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी’ समारोह में पूरे उत्तर प्रदेश के 10 लाख करोड़ रुपए से अधिक लागत की 14 हजार परियोजनाओं का शुभारंभ किया । इस अवसर पर जनपद फर्रुखाबाद में निवेश कर रहे विभिन्न उद्यमियों का विधायक सदर मेजर सुनील दत्त द्विवेदी व जिलाधिकारी डा.वीके सिंह द्वारा अंगवस्त्र व प्रसस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया| पुलिस अधीक्षक विकास कुमार, मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द कुमार मिश्र , भाजपा जिलाध्यक्ष रूपेश गुप्ता, अपर जिलाधिकारी सुभाष चन्द्र प्रजापति रहे।
लोकसभा चुनाव की समीक्षा में दिये निर्देश
जिलाधिकारी डा. वीके सिंह नें लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 में व्यय अनुवेक्षण से संबंधित उड़नदस्ता टीम, स्ट्रेटिक सर्विलांस टीम वीडियो सर्विलांस टीम, वीडियो अवलोकन टीम, लेखा टीम निर्वाचन काल सेंटर टीम इत्यादि टीमो की समीक्षा की। जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि तय कर लिया जाये कि जो कार्मिक जिस क्षेत्र में तैनात है उसकी ड्यूटी उस क्षेत्र में न लगाई जाये , सभी टीमो के व्हाट्सएप ग्रुप बना लिए जाये, सभी लोग चुनाव को निष्पक्ष कराना सुनिश्चित करे।