मैनपुरी : मुख्यालय के सचल दल ने रविवार की देर शाम आगरा रोड पर औडेंय मंडल के पास शाहजहांपुर डिपो की बस को चेक किया। बस में सात सवारी बिना टिकट के मिलीं। यह बस मथुरा से गौरीफंटा जा रही थी। सचल दल ने बस के परिचालक पर 8036 रुपया जुर्माना वसूल किया। बिना टिकट के सवारी मिलने पर परिचालक के खिलाफ कार्रवाई करने की संस्तुति सहित रिपोर्ट मुख्यालय भेज दी है।
शाहजहांपुर डिपो की बस (संख्या यूपी27टी/8694) का चालक शैलेंद्र सिंह रविवार की देर शाम बस को लेकर मथुरा से गौरीफंटा जा रहा था। बस में परिचालक शिवप्रताप मौजूद था। मुख्यालय के सचल दल ने बस को शहर के पास आगरा रोड पर औडेंय मंडल के पास चेक किया। सचल दल को बस में 46 सवारी मिलीं। जब सवारियों के टिकट चेक किए गए तो 39 सवारियों के पास ही टिकट मिले। बस में मौजूद सात सवारियों के पास टिकट नहीं मिले।
सचल दल प्रभारी मोहम्मद कासिम, सदस्य ग्रीश नरायन चौधरी, सत्यदेव यादव ने बिना टिकट यात्रियों से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि परिचालक ने उनसे किराया ले लिया है लेकिन उनको टिकट नहीं दिए हैं। सचल दल प्रभारी ने जब परिचालक से जानकारी ली तो वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। सचल दल परिचालक से जुर्माने के 8.36 रुपये वसूल किए। परिचालक के खिलाफ कार्रवाई की संस्तुति सहित रिपोर्ट मुख्यालय को भेज दी है।
इटावा परिक्षेत्र में हैं दो सचल दल
मैनपुरी : मुख्यालय के निर्देश पर इटावा परिक्षेत्र में दो सचल दल काम कर रहे हैं। दोनों सचल दलों को मुख्यालय से अलग-अलग वाहन मिले हुए हैं। एक सचल दल को शिकोहाबाद डिपो, इटावा डिपो, औरैया डिपो, सैफई डिपो की जिम्मेदारी मिली है। दूसरे सचल दल को मैनपुरी डिपो, बेवर डिपो, फर्रुखाबाद डिपो, छिबरामऊ उप डिपो की जिम्मेदारी मिली हुई है। लंबे समय से दोनों सचल दलों को चेकिंग में किसी बस में बिना टिकट यात्री नहीं मिले हैं।