पीलीभीत। केन इम्प्लीमेंटेशन कमेटी (सीआईसी) की बैठक में वसंतकालीन बोआई समेत विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई। जिला गन्ना अधिकारी (डीसीओ) खुशीराम भार्गव ने चीनी मिल के प्रतिनिधियों से टैगिंग आदेश का पालन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिन किसानों का गन्ना समाप्त हो गया है उनका सट्टा गन्ना समाप्ति में बंद किया जाए।
बैठक में गन्ना मूल्य भुगतान, खड़े गन्ना का सर्वे, मुख्य कैलेंडर एवं अतिरिक्त कैलेंडर से पर्ची निर्गमन, जिला योजना, राष्ट्रीय क़ृषि विकास योजना, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन, वसंतकालीन गन्ना बोआई, पेड़ी प्रबंधन समेत कई बिंदुओं पर चर्चा की गई। जिला गन्ना अधिकारी ने पीलीभीत, मझोला, बीसलपुर, पूरनपुर एवं बरखेड़ा के ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षकों को निर्देश दिए कि वह गन्ना आयुक्त के निर्देश पर खड़े गन्ने का सर्वे करा लें और समय से इसकी फीडिंग भी करा लें।
कहा कि जिन किसानों का गन्ना समाप्त हो गया है, उनका सट्टा गन्ना समाप्ति में बंद कर दिया जाए। इस दौरान बरखेड़ा के ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक ने बताया कि बरखेड़ा चीनी मिल के 45 गन्ना क्रय केंद्रों पर मुख्य एवं अतिरिक्त कैलेंडर की समस्त पर्चियां जारी कर दी गई हैं। यदि फिर भी किसानों के पास गन्ना रह जाता है तो मिल गेट एवं क्रय केंद्रों पर खुली खरीद की अनुमति दी जाएगी।
सभी क्रय केंद्रों पर बंदी का नोटिस जारी कर दिया गया है। जिला गन्ना अधिकारी ने बरखेड़ा चीनी मिल के महाप्रबंधक सुबोध गुप्ता को कम से कम तीन नोटिस जारी करने के बाद ही क्रय केंद्र बंद करवाने के निर्देश दिए। जिला गन्ना अधिकारी ने बताया कि जनपद में अब तक 1.46 लाख किसानों से 211.80 लाख क्विंटल गन्ना खरीद की जा चुकी है।
बैठक में सभी ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक, सभी सचिव, एलएच चीनी मिल के जीएम गन्ना केबी शर्मा, सीसीओ बीसलपुर अवधेश कुमार, अपर गन्ना प्रबंधक फरीदपुर प्रवीण कुमार, वरिष्ठ गन्ना प्रबंधक मकसूदापुर आरके सिंह, बृजेश कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।
पूरनपुर पहुंचे उप गन्ना आयुक्त
पूरनपुर। पूरनपुर सहकारी गन्ना समिति पहुंचे उप गन्ना आयुक्त राजीव राय ने खेतों में खड़े गन्ने का सर्वे कराने और जिन किसानों का गन्ना समाप्त हो गया है, उनका सट्टा बंद करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इससे जिन किसानों के पास गन्ना बचा है, उन्हें आसानी से और जल्दी गन्ना सप्लाई पर्ची मिल सकेगी। कहा कि अस्वीकृत प्रजाति का गन्ना न बोया जाए। इस दौरान उन्होंने प्राचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस दौरान उन्होंने मिल में गन्ना सुरपवाइजरों की बैठक भी ली। जिला गन्ना अधिकारी खुशीराम, चीनी मिल जीएम दीप्ति देव यादव, ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक संजय कुमार सिंह, गन्ना समिति सचिव आरपी कुशवाहा, चीनी मिल के मुख्य गन्ना अधिकारी अजय कुमार यादव मौजूद रहे।