पीलीभीत में 19 फरवरी को लखनऊ में होने वाले ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी (जीबीसी) का प्रधानमंत्री 10 लाख करोड़ से अधिक परियोजनाओं का शुभारंभ एक साथ करेंगे। डीएम संजय कुमार सिंह ने बृहस्पतिवार को इसकी तैयारियों को लेकर समीक्षा की। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम का सीधा प्रसारण जनपद मुख्यालय व सभी विधानसभाओं में ब्लॉक स्तर पर किया जाएगा।
उपायुक्त उद्योग आत्मदेव शर्मा ने बताया कि 10 करोड़ से अधिक निवेश वाले निवेशक ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में शामिल होने लखनऊ जाएंगे। इन निवेशकों की संख्या करीब 10 है। इसके अलावा जिले में भी कार्यक्रम होगा। जिसकी तैयारियां पूरी कर ली हैं।
डीएम ने खंड विकास अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह अपने विकास खंड में विधानसभावार तैयारी करें। ज्यादा से ज्यादा व्यापारी, औद्याेगिक संगठनों को बुलाकर कार्यक्रम का सजीव प्रसारण सभी को दिखाया जाए। बताया कि जनपद में लगभग 1200 करोड़ की परियोजनाएं जीवीसी तैयार है। उनका भी शुभारंभ डिजीटल माध्यम से किया जाएगा। मुख्य विकास अधिकारी, उपायुक्त उद्योग, सभी बीडीओ मौजूद रहे।