मीरगंज – फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र में बुधवार शाम हाईवे किनारे मौर्य ढावे के पास छुट्टा सांड ने औंध गांव के एक ग्रामीण पर हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई है।
जानकारी के अनुसार औंध गांव के राकेश कुमार पुत्र हजारी लाल कल बुधवार की शाम को फतेहगंज पश्चिमी घास और पत्ते बेचने आए थे। जो बेचकर वह अपने गांव वापस जा रहे थे। तभी लोधी नगर चौराहे से आगे हाईवे मौर्य ढावे के पास पहुंचे तभी रोड़ पर बैठे आवारा छुट्टा सांड ने अचानक हमलावर होकर ने पेट में सींग घोंपकर राकेश को गंभीर रूप से घायल कर दिया था। उन्हें तुरंत राजश्री मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भेजा गया था। जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। मौत की खबर सुन घर में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया। भाकियू किसान यूनियन के मीरगंज तहसील प्रभारी सुधीर बालियान और ठाकुर अरविंद सिंह ने बताया कि औंध गांव निवासी राकेश कुमार पुत्र हजारीलाल बहुत ही गरीब व्यक्ति था। वह गाय, भैंस, बकरी को खिलाने के लिए कस्बे में जाकर वह पत्ते और घास बेचकर बच्चों का भरण-पोषण करता था।
और बताया हम किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने प्रशासन से छुट्टा आवारा पशुओं और सांडो पकड़वाने और मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा दिलवाने की मांग की है।
रिपोर्टर परशुराम वर्मा