माधोटांडा के मैनाकोट गांव निवासी हरीराम (40) मंगलवार को गांव के ही शिवसागर व संतोष के साथ मजदूरी करने के लिए बाइक से खटीमा गए थे। देर शाम तीनों बाइक से ही घर लौट रहे थे। तीनों लोग हेलमेट नहीं लगाए हुए थे। खटीमा-पूरनपुर मार्ग पर महोफ रेंज के जंगल क्षेत्र में उनकी बाइक एक से टकरा गई। इससे तीनों युवक बाइक समेत सड़क पर गिर गए।
हरीराम को गंभीर चोटें आई। बताया जा रहा है कि कार ओवरटेक करते समय बाइक से टकरा गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को माधोटांडा सीएचसी पहुंचाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल रेफर कर दिया। उपचार के दौरान देर रात हरीराम की मौत हो गई। प्रभारी थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। कार को थाने में खड़ा कराया गया है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। परिवार में पत्नी के अलावा दो पुत्र और तीन पुत्रियां हैं।
बाइकसवारों पर डंडे देखकर डर गए कार सवार
पुलिस के मुताबिक कार में लखनऊ का परिवार नैनीताल से घूमकर लौट रहा था। कार सवारों की नजर आगे जा रही करीब चार बाइकों पर पड़ी। बाइक सवार वन्यजीवों के खतरे को देखते हुए डंडे भी थामे हुए थे। यह देख कार सवार डर गए। कार को तेज गति से निकालने का प्रयास किया। इस दौरान कार का एक हिस्सा बाइक से टकरा गया। जल्दबाजी में गलत रास्ते पर जाने की वजह से पक्की पटरी मार्ग पर लगा बैरियर भी टूट गया।
ट्रॉला से टकराए बाइक सवार दंपती, पत्नी की गई जान
हादसे के बाद आधे घंटे तक बीसलपुर-बिलसंडा मार्ग बाधित रहा आवागमन
बीसलपुर-बिलसंडा मार्ग पर केंचुआ गांव में बाइक सवार दंपती गन्ना भरे ट्रैक्टर-ट्राॅला से टकरा गए। इसमें महिला की मौत हो गई। पति और डेढ़ वर्षीय बच्ची बाल-बाल बच गई। गुस्साए लोगों ने सड़क पर जाम लगा दिया।
बिलसंडा के गांव केंचुआ निवासी प्रमोद पत्नी पूजा (25) के साथ बाइक से साले राजेश की ससुराल पूरनपुर में शादी में शामिल होने जा रहे थे। शाम चार बजे घर से करीब 300 मीटर दूर बाजार के समीप गन्ना भरे ट्रैक्टर-ट्राॅला ने राजेश की बाइक में टक्कर मार दी। पूजा की मौत हो गई। चालक ट्राॅला छोड़कर भाग गया। माैके पर भीड़ जमा हो गई। शव को सड़क पर रखकर परिजन रोने-बिलखने लगे। लोगों ने हंगामा कर बीसलपुर-बिलसंडा मार्ग पर आधा घंटा जाम लगा दिया। पुलिस ने परिजनों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया। मायके वालों के आने के बाद मृतका का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इंस्पेक्टर अजय कुमार ने बताया कि हादसे में महिला की मौत हुई है। पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। ट्राॅला कब्जे में है।