बीसलपुर में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की हत्या कर शव गायब कर दिया था। मामले में एक वर्ष बाद न्यायालय के आदेश पर दियोरिया पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।दियोरिया कोतवाली के गांव पैनिया हिम्मत निवासी रामगोपाल ने बताया कि उनकी पुत्री रेखा का विवाह वर्ष 2015 में दियोरिया कोतवाली क्षेत्र के ही गांव जादौंपुर पट्टी निवासी सालिगराम से हुआ था। शादी के बाद से ही पति-पत्नी में वैचारिक मतभेद पैदा हो गए थे।
दोनों के मतभेद खत्म कराने के काफी प्रयास किए गए, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला। वर्ष 2023 की शुरुआत में सालिगराम पत्नी के साथ उत्तराखंड के हरिद्वार में घूमने गया था। इसके बाद सालिगराम तो अपने घर आ गया, लेकिन उसकी पत्नी रेखा नहीं आईं। रामगोपाल ने जब फोन पर सालिगराम से रेखा के बारे में पूछा तो उसने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया।उसके बाद रामगोपाल ने जादौंपुर पट्टी जाकर सलिगराम पर रेखा के बारे में सही जानकारी देने का दबाव बनाया। इससे नाराज होकर सालिगराम ने रामगोपाल को लात घूंसों से मारापीटा, गालीगलौज की और जान से मारने की धमकी दी। रामगोपाल ने उसके बाद हरिद्वार जाकर और अन्य संभावित स्थानोंं पर जाकर रेखा की काफी तलाश की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। उसके बाद रामगोपाल ने रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए पुलिस के अधिकारियों के चक्कर लगाए। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज न करने पर रामगोपाल ने न्यायालय की शरण ली। दियोरिया कोतवाल उमेश सोलंकी ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर गाली गलौज, मारपीट करने, जान से मारने धमकी देने, पत्नी की हत्या कर शव गायब करने के आरोप में सालिगराम के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।