पीलीभीत में सरकारी जमीन पर ग्रामीणों ने अवैध कब्जा कर फसल बो दी थी। शिकायत के बाद जब जांच हुई तो मामला सही पाया गया। इसपर एसडीएम ने टीम के साथ मौके पर जाकर फसल को जोत दिया। अवैध कब्जेदारों को चेतावनी दी गई है।
शासन के आदेश पर सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा को हटाने के निर्देश दिए गए हैं। इसी को लेकर प्रशासन की ओर से लगातार अभियान चलाया जा रहा है। तीन दिन पहले शिकायत पर एसडीएम सदर देवेंद्र सिंह ने गांव दियूनी केसरपुर में जाकर जांच की थी। यहां पर करीब 40 बीघा जमीन पर लेागों का कब्जा था। मौके पर फसल खड़ी मिली थी। तब जांच के बाद वह चले आए थे।
मंगलवार को एसडीएम तहसीलदार, नायब तहसीलदार और लेखपालों के साथ गांव पहुंच गए। गांव में जाकर सरकारी जमीन पर ट्रैक्टर और हैरों से जमीन को जोत दिया। इस दौरान वहां पर काफी भीड़ लग गई। जमीन को कब्जा मुक्त कराने के बाद अवैध कब्जेदारों के नाम भी दर्ज किए गए। सभी को चेतावनी दी गई है। एसडीएम देवेंद्र सिंह ने बताया 40 बीघा जमीन पर करीब 25 से 30 लोगों का कब्जा था। अवैध कब्जा से जमीन को मुक्त करा दिया गया है।